
केएसआरटीसी बस स्टाफ ने चोर से बरामद किए 5 लाख रुपए
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के स्टाफ ने बस में सवार यात्रियों की नकदी चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ कर उसके कब्जे से पांच लाख रुपए बरामद कर लिए। बाद में आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। केएसआरटीसी के बेंगलूरु सेंट्रल डिवीजन, डिपो-04 की बस संख्या केए-57 एफ 3975 में सीट नंबर 17-18 पर बैठा यात्री उसी बस में सीट नंबर 29-30 पर बैठे दंपती से 5 लाख रुपए चाेरी कर इलेक्ट्रॉनिक सिटी में सिग्नल के पास उतरकर भागने लगा। भनक लगने पर बस चालक मंजूनाथ और ड्राइवर-सह-कंडक्टर सोमप्पा ने चोर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। बाद में आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। यात्री दंपती थिरुमुरुगन ने 5 लाख रुपए की बरामदगी पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने एक ईमेल के माध्यम से समर्पित कर्मचारियों की सराहना की। निगम के प्रबंध निदेशक वी अंबुककुमार ने बस कर्मचारियों की असाधारण, प्रशंसनीय और समय पर कार्रवाई के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी समय पर प्रतिक्रिया और यात्रियों की चिंता दूसरों के लिए एक आदर्श के रूप में है।
Published on:
15 Jun 2023 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकर्नाटक
ट्रेंडिंग
