scriptकेएसआरटीसी इस वर्ष 4000 हजार पौधे लगाएगा | KSRTC will plant 4000 thousand saplings this year | Patrika News
बैंगलोर

केएसआरटीसी इस वर्ष 4000 हजार पौधे लगाएगा

केएसआरटीसी में मनाया विश्व पर्यावरण दिवसअधिकारियों व कर्मचारियों से पौधरोपण में सहयोग का आग्रह

बैंगलोरJun 05, 2023 / 06:03 pm

Yogesh Sharma

केएसआरटीसी इस वर्ष 4000 हजार पौधे लगाएगा

केएसआरटीसी इस वर्ष 4000 हजार पौधे लगाएगा

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) मुख्यालय में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक वी. अंबुककुमार ने कहा कि पेड़-पौधे पक्षियों और जानवरों के जीवनयापन में मदद करते हैं साथ ही पर्यावरण को संतुलित करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से पौधरोपण अभियान में हाथ बंटाने का अनुरोध किया।
सामाजिक संगठन, स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट के सहयोग से निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने केएसआरटीसी के संभागीय अधिकार क्षेत्र के प्रमुख बस स्टेशनों पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष 2023-2024 में अगले चार माह में कुल 4000 पौधे लगाने की संभागवार योजना तैयार की गई है। निगम के 15 मंडलों में वायु प्रदूषण निगरानी केंद्रों को कम्प्यूटरीकृत किया है। निगम के वाहन “प्रकृति” के साथ तकनीकी कर्मियों की एक टीम बनाई गई है, जो सभी मंडलों के डिपो का निरीक्षण कर वायु प्रदूषण और वाहनों के धुएं की जांच कर रही है। बस स्टैंडों/डिपो/मंडलीय कार्यालयों/कार्यशालाओं में धूम्रपान निषेध की दृष्टि से इसका उल्लंघन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर 2022-23 के दौरान 29,51,200 जुर्माना वसूल किया गया। बस स्टैंड/डिपो/मंडल कार्यालय/कार्यशाला में खुले में पेशाब पर प्रतिबंध लागू किया गया है। वर्ष 2022-23 के दौरान। इस नियम का उल्लंघन करने वालों से 100/- रुपए का जुर्माना वसूल कर कुल 17,12,800/- रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।केएसआरटीसी में थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों से वर्ष 2022-23 में 7,25,100/- रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।

Hindi News / Bangalore / केएसआरटीसी इस वर्ष 4000 हजार पौधे लगाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो