
पुजारियों की ऑनलाइन पूजा सेवा पर आपत्ति
मेंगलूरु. जिले के कडबा तहसील में स्थित कुक्के सुब्रमण्या मंदिर के पुजारियों ने परंपराओं का हवाला देते हुए इस पुराने मंदिर में ऑनलाइन सेवा का विरोध किया है।पुजारियों का तर्क है कि अभी तक मंदिर के गर्भगृह में कैमरे से विडियोग्राफी की किसी को अनुमति नहीं दी गई है। ऑनलाइन सेवाओं के लिए मंदिर के गर्भगृह में विडियो कैमरे अनिवार्य होंगे। ऐसा करने से मंदिर की परंपरा खंडित होगी लिहाजा यहां पर ऑनलाइन धार्मिक अनुष्ठानों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि हाल में देवस्थान विभाग ने राज्य के प्रमुख मंदिरों में ऑनलाइन सेवाओं की अनुमति देने की घोषणा की थी। लेकिन इस प्रस्ताव से मंदिर के पुजारी सहमत नहीं है। इन पुजारियों ने मंगलवार को मंदिर के प्रबंधन को ज्ञापन सौंप कर मंदिर के परंपरा को नहीं तोडऩे की अपील की है। सर्पदोष निवारण के लिए पूरे देश में मशहूर इस मंदिर के दानपात्र में 23 करोड़ रुपए की राशि संग्रहित होती है। इस लिहाजे से यह राज्य के सबसे संपन्न मंदिर है।
राहुल गांधी के निर्देश पर केरल के शिक्षकों की सहायता
रायचूर. दो माह से यादगिर जिले में फंसे केरल के 25 शिक्षकों को राहुल गांधी के निर्देश पर स्थानीय युवा कांग्रेस नेताओं ने केरल पहुंचाने की व्यवस्था की।लॉकडाउन के कारण गत दो माह से यादगिर जिले में फंसे शिक्षकों में से एक निशा नामक शिक्षिका ने हाल में राहुल गांधी को ई-मेल कर अपनी स्थिति की जानकारी दी थी।इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए राहुल गांधी ने स्थानीय युवा कांग्रेस नेता रवि बोसराजू को शिक्षकों की मदद करने के निर्देश दिए। बोसराजू ने यादगिर के जिलाधिकारी एम.कुर्माराव की अनुमति से शिक्षकों को केरल पहुंचाया।
Published on:
27 May 2020 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
