31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धरामय्या की सुरक्षा में चूक: पुलिस ने की विधायक जनार्दन रेड्डी की तीन लक्‍जरी कारें जब्त

5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कोप्पल का दौरा किया था। इस दौरान यह घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री रायचूर से जिंदल एयरपोर्ट के लिए व्यस्त गंगावती मार्ग से यात्रा कर रहे थे, जहां रेड्डी के ड्राइवर ने कथित तौर पर लग्जरी एसयूवी को सीएम के काफिले में घुसा दिया।

2 min read
Google source verification
siddhu-reddy

बेंगलूरु. गंगावती पुलिस ने मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के काफिले के रास्ते में आकर दुर्घटना की आशंका पैदा करने के आरोप में खनन कारोबारी और विधायक जनार्दन रेड्डी की तीन लग्जरी कारों को जब्त कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के लिए सड़क साफ कर दी थी, लेकिन पूर्व मंत्री रेड्डी की कार कथित तौर पर सड़क के डिवाइडर को पार करके गुजर गई। यह सिर्फ दो मिनट का मामला था। सूत्रों के अनुसार, अगर कार टकरा जाती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए रेड्डी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के लिए आधे घंटे तक इंतजार किया। विधायक ने बताया, मुख्यमंत्री कोई भी हो या कोई भी हो, उन्हें लोगों को परेशानी में नहीं डालना चाहिए। बल्लारी में मेरे परिवार में होम हो रहा था और पूर्णाहुति में शामिल होने की जल्दी थी।

5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कोप्पल का दौरा किया था। इस दौरान यह घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री रायचूर से जिंदल एयरपोर्ट के लिए व्यस्त गंगावती मार्ग से यात्रा कर रहे थे, जहां रेड्डी के ड्राइवर ने कथित तौर पर लग्जरी एसयूवी को सीएम के काफिले में घुसा दिया।

जानकारी के मुताबिक, सीएम सिद्धरामय्या का काफिला आगे बढ़ रहा था, जब रेड्डी की रेंज रोवर, एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर ने यातायात को बाधित किया। जानकारी के मुताबिक, सड़क पर जाम के कारण सीएम का काफिला 20 मिनट से अधिक समय तक रुका रहा और जनार्दन रेड्डी खुद गंगावती में सीबीएस सर्किल पर इसी जाम में फंस गए। इसके बाद रेड्डी की कार के ड्राइवर ने सड़क के डिवाइडर को पार करके कथित तौर पर सीएम के काफिले की ओर तेजी से बढ़ने का निर्णय लिया।

प्रोटोकॉल और जीरो ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के बाद गंगावती ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।