29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अम्बरीश कांग्रेस छोड़ कर जद (एस) में जाएं : आत्मानंद

अंबरीश ने कहा था की मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी को कांग्रेस के समर्थन की जरूरत नहीं

2 min read
Google source verification
ambrish

अम्बरीश कांग्रेस छोड़ कर जद (एस) में जाएं : आत्मानंद बोले

मण्ड्या. फिल्म अभिनेता अंबरीश को कांग्रेस में रहकर पार्टी की बुराई करने के बदले जद (एस) में शामिल होना चाहिए। जिला कांग्रेस के नेता आत्मानंद ने यह बात कही। उन्होंने यहां शनिवार को अंबरीश के उस बयान पर आपत्ति दर्ज की जिसमें अंबरीश ने कहा था की मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी को कांग्रेस के समर्थन की जरूरत नहीं बल्कि कांग्रेस को ही कुमारस्वामी का समर्थन करना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि अंबरीश को यह नहीं भूलना चाहिए की उनको विधायक मंत्री तथा सांसद कांग्रेस ने ही बनाया था। उनका जब स्वास्थ्य बिगड़ गया था तब चिकित्सा खर्चे का वहन भी कांग्रेस सरकार ने ही किया था। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में रहकर पार्टी की बुराई करने के बदले अंबरीश को सीधे जद (एस) में शामिल होना चाहिए।

राम मंदिर पर रुख स्पष्ट करें राहुल गांधी : जोशी
बेंगलूरु. आम चुनाव में संभावित हार से डरे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विभिन्न मंदिरों में जा रहे हैं। इससे पहले कभी मंदिर नहीं जाने वाले राहुल गांधी को सबसे पहले अयोध्या रामजन्म भूमि स्थान पर मंदिर निर्माण को लेकर उनका रुख स्पष्ट करना चाहिए। धारवाड़ क्षेत्र के सांसद प्रहलाद जोशी ने यह बात कही। शनिवार को धारवाड़ में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव आते ही मंदिर याद आ जाते हैं लेकिन मतदाता कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता से परिचित हैं इसलिए राहुल गांधी के इस टेंपल रन से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि धारवाड़ शहर में स्थित सिंचाई निगम का कार्यालय बल्लारी जिले में होसपेट स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस ्रका भाजपा पुरजोर विरोध करेगी। इस स्थानांतरण के माध्यम से राज्य सरकार धारवाड़ तथा बल्लारी के निवासियों के बीच संघर्ष पैदा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जनता दल (एस) के नेताओं ने हुब्बली में स्थित दक्षिण-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय स्थानांतरित करने का प्रयास किया था। इसे स्थानीय जनता नहीं भूली है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रो. केएस भगवान तथा फिल्म अभिनेता अनर्गल बयानबाजी कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहें है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर इन दोनों को हिंदू धर्म के सिद्धांतों पर विश्वास नहीं है तो इस मामले में हस्तक्षेप भी नहीं करना चाहिए।

Story Loader