
बेंगलूरु. जेबीएन एक ऐसा मंच है जो समाज के भीतर सदस्यों को उनकी व्यापारिक उड़ान को ऊंचाई तक ले जाने के लिए पंख प्रदान करता है।
यह बात वक्ताओं ने जीतो बेंगलूरु नार्थ के जेबीएन टाइकूंस की ओर से टाइकूंस उपाध्यक्ष दिनेश बाफना एवं सचिव विकेश जैन के नेतृत्व में आयोजित ऑफिस दर्शन कार्यक्रम में कही। अधिवक्ता प्रवेश लुणिया ने स्वागत करते हुए ने कहा कि ऐसे आयोजन व्यापारिक दृष्टि से ज्ञानवर्धक, प्रभावशाली एवं दूरगामी परिणाम देने वाले साबित होते हैं। आयोजन के दौरान व्यापारिक गतिविधियों के दौरान आने वाली कानूनी चुनौतियों पर चर्चा हुई। लुणिया एवं उनकी टीम ने इन जटिल चुनौतियों का सहज समाधान देने का प्रयास किया।जीतो बेंगलूरु नार्थ के सचिव तथा जेबीएन संयोजक प्रमोद बाफना ने कहा कि जेबीएन की इस पहल में व्यापारिक कम्युनिटी के सदस्य न केवल अपने व्यापारिक विस्तार बल्कि एक सामाजिक रूप से जागरूक एवं कनेक्टेड व्यापार के रूप में विकसित होने के लिए भी मिलते हैं। सह संयोजक मदन मुणोत ने कहा कि ऐसे आयोजन से सदस्यों को व्यापारिक कौशल को प्राप्त करने और विकसित करने की प्रेरणा मिलती है।
जीतो बेंगलूरु नार्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने कहा कि एक व्यापारी को अपने व्यापार की सूझ-बूझ के साथ व्यापार के कानूनी पहलुओं में भी पारंगत होना जरूरी है ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।
Published on:
31 May 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
