19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाटक से दी कैंसर से बचाव की सीख

बेंगलूरु. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर भारतीय जैन संघटना (बीजेएस), बेंगलूरु लेडीज चैप्टर की ओर से आयोजित कैंसर क्रूसेडर्स जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। जिन कुशल सूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट और जिनदत्त कुशलसूरी जैन सेवा एवं संगीत मंडल, बसवनगुड़ी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और […]

less than 1 minute read
Google source verification

बेंगलूरु. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर भारतीय जैन संघटना (बीजेएस), बेंगलूरु लेडीज चैप्टर की ओर से आयोजित कैंसर क्रूसेडर्स जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। जिन कुशल सूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट और जिनदत्त कुशलसूरी जैन सेवा एवं संगीत मंडल, बसवनगुड़ी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन से हुई। कैंसर जागरूकता पर आधारित नाटक का मंचन कर कैंसर से बचाव की सीख दी गई। डॉ. अमित कुमार जैन, डॉ. स्नेहा शाह और मनोवैज्ञानिक कविता नाहर ने कैंसर पर परिचर्चा में भाग लिया। बीजेएस लेडीज चैप्टर बेंगलूरु की अध्यक्ष नेहा चौधरी ने स्वागत करने के साथ ही पैनल चर्चा को मॉडरेट किया। मुख्य सचिव बिंदु मेहता ने संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि बीजेएस सदस्य व कैंसर सर्वाइवर बबीता श्रीश्रीमाल, अतिथि व प्रायोजक तेजराज मलानी, सेवा मंडल अध्यक्ष अरविंद कोठारी, सेवा मंडल सचिव ललित डाकलिया, बीजेएस क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कानूंगा, डिवीजन हेड मितु जैन, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपमाला जैन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंजु भंसाली, सविता पोरवाल, निशा टुकलिया, अस्मिता चौहान, संयुक्त सचिव संगीता मलानी, विभा जैन , कोषाध्यक्ष श्वेता भंडारी, वीणा कोठारी, प्रबंध समिति सदस्य रेखा मुनोत, नीता सलेचा, सपना जैन और आरती जैन समेत अन्य मौजूद थे।