
बेंगलूरु. जैन तेरापंथ सभा के तत्वावधान में गांधीनगर तेरापंथ भवन में बुधवार को साधु-साध्वी के सान्निध्य में 'अक्षय तृतीया तप अभिनंदनÓ अक्षय तृतीया पारणा हुआ। मुनि रणजीत कुमार ने कहा कि तपस्या से जीवन में ज्ञान, त्याग का प्रकाश होता है। अनेक साधु-साध्वी वर्षीतप आराधना कर रहे हैं, जिनमें एक साध्वी कुलविभा भी हैं, जिन्होंने एकासन का वर्षीतप किया है। साध्वी कंचनप्रभा ने कहा कि तप की महिमा अपरम्पार है। साध्वी मधुस्मिता ने कहा कि भगवान ऋषभदेव ने इसी दिन राजकुमार श्रेयांश से इक्षु रस ग्रहण कर तेरह महीनों की तपस्या का पारणा
किया था।
सभा अध्यक्ष कन्हैयालाल गिडिय़ा ने तप अनुमोदन व स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक रतनलाल भूतोडिय़ा ने विचार रखे। ममता पालरेचा, कंचन चोपड़ा ने तप अनुमोदना की। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रामलाल गन्ना ने तप अभिनंदन पत्र का वाचन किया। सभा उपाध्यक्ष गौतमचंद मुथा ने आभार जताया।
अग्रहार स्थित दादावाड़ी जिनालय में वासुपूज्य दादावाड़ी निर्माण की २५वीं वर्षगांठ और भगवान आदिनाथ के वर्षीतप उद्यापन का महोत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया। आदिनाथ दादा का इक्षु रस से लाभार्थी परिवार विजय कटारिया के सान्निध्य में प्रक्षालन हुआ। इसके बाद दुग्ध प्रक्षालन, केसर पूजा, फू ल पूजा तथा आरती हुई। ज्ञानचंद गुलेच्छा, मांगीलाल नवलखा, ललित गुलेच्छा, वासुपूज्य महिला मंडल, वासुपूज्य संगीत मंडल, वासुपूज्य बालिका मंडल से जुड़े महिला पुरुष उपस्थित थे।
श्वेताम्बर स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन संघ ट्रस्ट (गणेश बाग) के तत्वावधान में साध्वी वीरकान्ता, साध्वी वीणा, साध्वी अर्पिता, साध्वी हितिका के सान्निध्य में बुधवार को श्रमण संघ का स्थापना दिवस गुरु गणेश जैन स्थानक, गणेश बाग में मनाया गया। शुभारंभ सुबह 8 बजे बजे भक्तामर स्तोत्र से हुआ। धर्मसभा में साध्वी अर्पिता ने कहा कि प्रभु आदिनाथ से प्रेरणा लेते हुए आज भी साधक हजारों की तादाद में वर्षीतप करते हैं। साध्वी अर्पिता के चौथे वर्षीतप पारणा उत्सव पर गणेश बाग श्रीसंघ चमराजपेट की ओर से तप अनुमोदना, अभिनन्दन चादर भेंट किए। लालचंद मांडोत, त्रिलोक कटारिया, महावीरचंद धारीवाल, गौतमचंद मांडोत ने साध्वी अर्पिता का पारणा इक्षु रस से करवाया।
धर्मसभा में चमराजपेट संघ के संचालक टी.सी. मेहता, सुरेश रूणवाल, सुनील सांखला, पुखराज देदिया, महावीरचंद धारीवाल, निर्मल बाफना, संजय धारीवाल, दीपक धोका, गौतमचंद मांडोत उपस्थित थे। साध्वी वीरकान्ता ने मंगलपाठ प्रस्तुत किया। चमराजपेट बहू मंडल ने तप अनुमोदना गीतिका की प्रस्तुति की। संघ मंत्री सम्पतराज मांडोत ने आभार प्रकट किया। महावीर स्वामी वर्षीतप चेरिटेबल ट्रस्ट चामराजपेट द्वारा सामूहिक वर्षीतप (अक्षय तृतीया) पारणा महोत्सव आचार्य मुक्तिसागर सूरीश्वर, आचार्य चंद्रजीत सूरीश्वर, आचार्य जिनचंद्रसूरीश्वर की निश्रा में धूमधाम से हुआ।
पारणा से पूर्व मंगलवार को तपस्वियों का वरघोड़ा चमराजपेट जैन मंदिर से मराठा हॉस्टल पहुंचा। शाम को निखिल सोनिगरा ने भजन पेश किए। बुधवार सुबह पारणा हुआ। अगले वर्ष के वर्षीतप हेतु 108 लाभार्थियों के नाम की घोषणा की गई एवं 250 तपस्वियों के फार्म जमा हुए। ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष महावीर मेहता, उपाध्यक्ष भेरूमल भंडारी, गौतम पोरवाल सचिव गौतम मुथा, सह सचिव संतोष चौहान, खजांची महावीर श्रीश्रीमाल, सह खजांची गजेंद्र चन्दावत एवं समिति सदस्य किशोर पोरवाल, प्रवीण पोरवाल, मोहन जीरावाला, केसरीमल पोरवाल, सुरेंद्र रांका, मुकेश मेहता, सुनीलजी मोदी, शांतिलालजी चोपड़ा एवं मंडलों की सेवा से आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

Published on:
19 Apr 2018 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
