
बेंगलूरु में विधानसौधा के सामने के लैंटाना हाथी प्रदर्शनी के प्री-लॉन्च के लिए जहरीली लैंटाना कैमारा घास से बनी हाथियों की कलाकृति रखी गई हैं।

इन मूर्तियों को लैंटाना घास पर प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।मूर्तियों के प्रदर्शन का उद्घाटन कानून, संसदीय कार्य, विधान और पर्यटन मंत्री एच.के. ने किया।

इस दौरान हाथियों की आदमकद मूर्तियों के साथ सैलानियों ने फोटो भी खिंचवाई।

हाथियों की आदमकद मूर्तियों के साथ सेल्फी लेती महिलाएं।