18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानून के प्रभावी कार्यान्वयन से बचेगी जिंदगी: डॉ. शेट्टी

तंबाकू कैंसर व हृदय की बीमारियों सहित प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है। ज्यादातर लोगों में तंबाकू की लत 21 वर्ष की आयु से शुरू होती है।

2 min read
Google source verification
कानून के प्रभावी कार्यान्वयन से बचेगी जिंदगी: डॉ. शेट्टी

कानून के प्रभावी कार्यान्वयन से बचेगी जिंदगी: डॉ. शेट्टी

बेंगलूरु. तंबाकू कैंसर व हृदय की बीमारियों सहित प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है। ज्यादातर लोगों में तंबाकू की लत 21 वर्ष की आयु से शुरू होती है। इस उम्र में तंबाकू से दूर रहने में कामयाबी मिले तो भविष्य में इसके तल लगने की संभावनाएं बेहद कम हो जाती हैं।


ये बातें नारायण हेल्थ सिटी के अध्यक्ष व जानेमाने हृदय सर्जन डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ने कही। वे गुरु वार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एंटी तंबाकू सेल की ओर से आयोजित एक जाग रूकता वाकथन में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कानून के कड़े व प्रभावी कार्यान्व यन से कई लोगों की जिंद गी बचेगी। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल रॉव ने कहा, सेकेंड हैंड स्मो किंग से आम लोगों की जिंदगी भी खतरे में हैं। तंबाकू व इसके उत्पादों की बिक्री पर सख्त विनियम नीति सहित प्रदेश भर के होटलों, बार और रेस्तरा आदि जगहों से स्मोकिंग जोन हटाने की जरूर हैं। स्वास्थ्य एवं परि वार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. पी.एल. नटराज, चिकित्सा शिक्षा वि भाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रभाकर, कभी कैंसर की मरीज रहीं एन सत्य नारायण सहित अन्य अधि कारी व चिकित्सक
उपस्थित थे।

बीयू के शिविर में ३५० ने कराई जांच
बेंगलूरु. बेंगलूरु विश्वविद्यालय ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया। ३५० से भी ज्यादा विद्यार्थियों, शिक्षकों व गैर शैक्षणिक कर्म चारियों ने जांच कराई। पुलिस महानिरीक्षक नंजुंडा स्वा मी ने शि विर का उद्घाटन किया। अपने संबो धन में उन्होंने कहा कि संविधान किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है। सभी भारतीय हैं। संविधान सब के लिए है। सभी धर्मों से ऊपर है। कुलसचिव (मूल्यांकन) डॉ. सी. शिवराजू ने कहा, मधुमेह चिंताजनक रूप से बढ़ी है। अच्छे खानपान, नियमित व्यायाम से मधुमेह से बच सकते हैं।