3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केपीएससी अध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग शुरू

कर्नाटक लोक सेवा आयोग (केपीएससी)के अध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई।इस पद पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार भी अपने चहते को बिठाना चाहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bangalore news

केपीएससी अध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग शुरू

बेेंगलूरु. कर्नाटक लोक सेवा आयोग (केपीएससी)के अध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई।
इस पद पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार भी अपने चहते को बिठाना चाहते हैं। इस कारण से अभी तक किसी की नियुक्ति संभव नहीं हुई है। आम चुनाव के परिणामों के पश्चात नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस पद पर नियुक्त शाम भट जनवरी माह में सेवानिवृत्त हो गए। उसके पश्चात गत 4 माह से इस पद पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी षडाक्षरी स्वामी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने इस पर के लिए उनके चहेते के नाम को लेकर जनता दल-एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा के साथ आम चुनाव की घोषणा से पहले बातचीत की थी।
लेकिन अब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी इस पद पर अपने मनपसंद को नियुक्त करवाने की फिराक में है। इस तरह केपीएससी के अध्यक्ष पद का चयन गठबंधन सरकार के लिए टेढ़ी खीर बन गया है। देवगौड़ा तथा कुमारस्वामी इस पद पर बेंगलूरु ग्रामीण जिले के जिलाधिकारी करिगौडा को नियुक्त करना चाहते हैं।

तो डीके शिवकुमार इस पद पर रघुनंदन रामण्णा की नियुक्ति के पक्ष में है। केपीएससी के अध्यक्ष पद का कार्यकाल 6 वर्ष निर्धारित होने से शिवकुमार तथा देवगौड़ा ने इस नियुक्ति को गंभीरता से लिया है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या चाहते हैं कि केपीएससी के मौजूदा कार्यवाहक अध्यक्ष षडाक्षरीस्वामी ही इस पद पर बरकरार रहें। अब देखना होगा कि एचडी देवगौड़ा, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या की इस रस्साकशी में कर्नाटक लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष कौन बनता है।