18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन का सकारात्मक असर, शहरों में घटे मामले : सदानंद

अधिक पॉजिटिविटी दर के कारण सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन का सकारात्मक असर, शहरों में घटे मामले : सदानंद

लॉकडाउन का सकारात्मक असर, शहरों में घटे मामले : सदानंद

बेंगलूरु. केंद्रीय उर्वरक व रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि राज्य में कोरोना लॉकडाउन का सकारात्मक असर दिख रहा है। बेंगलूरु सहित राज्य के प्रमुख शहरों में नए मामलों में कमी आ रही है। अगर जरुरत लगे तो इसमें वृद्धि की जानी चाहिए। राज्य में अभी तक २४ मई की सुबह तक दो सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन प्रभावी है। अधिक पॉजिटिविटी दर के कारण सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है। एक दिन पहले ही राजस्व मंत्री आर अशोक ने भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे।
सदानंद ने पत्रकारों से बाचीत में कहा कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलूरु जैसे बड़े शहरों में लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव दिखा है और मामलों में कमी आई है। बेंगलूरु उत्तर क्षेत्र लोकसभा सदस्य सदानंद ने कहा कि लॉकडाउन के बाद बेंगलूरु में पिछले कुछ दिनों के दौरान नए मामलों में कमी आई है। अगर जरुरत हो तो सरकार को २४ मई के बाद भी इसमें विस्तार करना चाहिए।
इससे पहले सदानंद ने महालक्ष्मी ले आउट विधानसभा क्षेत्र के नंदिनी ले आउट में स्थित केंपगौड़ा समुदाय भवन निर्मित 46 बिस्तर क्षमता के कोरोना देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस केंद्र में रविवार से कोरोना संक्रमित मरीजों की चिकित्सा की जाएगी। इस चिकित्सा केंद्र में ऑक्सीजन युक्त 46 बिस्तर उपलब्ध हंै। महालक्ष्मी ले आउट विधान सभा क्षेत्र के निवासियों के लिए में तीन मोबाइल ऑक्सीजन वैन उपलब्ध कराई गई हैं। इस वैन के माध्यम से गंभीर हालत के मरीजों को उनके निवास पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस कोरोना चिकित्सा केंद्र के साथ-साथ वॉक-इन ट्राइएज केंद्र भी संचालित किया जा रहा है। यहां यहां पर थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर और दवाएं उपलब्ध हैं। इस केंद्र में परीक्षण के बाद मरीजों को कोरोना चिकित्सा केंद्र में चिकित्सा उपलब्ध की जाएगी। कोरोना चिकित्सा केंद्र में ऑक्सीजन कंसेट्रेटर भी उपलब्ध है।
इस मौके पर आबकारी मंत्री के गोपालय्या, बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका के आयुक्त गौरव गुप्ता, संभाग के आयुक्त बसवराजू संभाग के समन्वय अधिकारी उज्ज्वल घोष तथा संभाग के सह आयुक्त शिवस्वामी उपस्थित थे।