24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानव जीवन में मोक्ष पर हो दृष्टि

उन्होंने कहा कि चाबी की कीमत चार आना भी नहीं होती परंतु करोड़ों की तिजौरी इसी से खुलती है।

less than 1 minute read
Google source verification
jainism

मानव जीवन में मोक्ष पर हो दृष्टि

बेंगलूरु. राजाजीनगर स्थानक में साध्वी संयमलता के सान्निध्य में साध्वी अमितप्रज्ञा ने उत्तराध्ययन सूत्र का वर्णन करते हुए कहा कि मनुष्यत्व, धर्म श्रवण, धर्म, श्रद्धा और संयम में पुरुषार्थ का मिलना बड़ा दुर्लभ है।

उन्होंने कहा कि चाबी की कीमत चार आना भी नहीं होती परंतु करोड़ों की तिजौरी इसी से खुलती है। इसी प्रकार मानव जीवन का मूल्य भौतिक दृष्टि से कुछ नहीं होगा परंतु मोक्ष का खजाना इसी से खुलने से इसका मूल्य अद्भुत होता है। प्रारंभ में साध्वी कमलप्रज्ञा ने उत्तराध्ययन सूत्र के मूल पाठ का वाचन किया। दोपहर में महिलाओं ने ऊं के आकार में पुच्छिस्सुणं का जाप किया।

---

जैन विद्या प्रमाण-पत्र वितरित
बेंगलूरु. समण संस्कृति संकाय जैन विश्व भारती लाडनू के तत्वावधान में तेरापंथ सभा ट्रस्ट हनुमन्तनगर द्वारा 85 ज्ञानार्थियों को जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

प्रायोजक अमरचंद जयंतीलाल माण्डोत परिवार, सुभाष बोहरा, केंद्र व्यवस्थापिका वंदना नाहर, महिला मंडल मंत्री मंजू दक, तेयुप अध्यक्ष गौतम खाब्या, मंत्री कमलेश, शशिकला नाहर, रेखा पोरवाड़ आदि उपस्थित रहे। संचालन सभा मंत्री हरकचंद ओस्तवाल ने किया।