
बेंगलूरु. जैन युवा संगठन के तत्वावधान में भगवान महावीर जन्म कल्याणक के मौके पर भगवान ऋषभ देव से महावीर तक एक भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष महेंद्र बागरेचा, उपाध्यक्ष महावीर मुणोत, मंत्री मदन मुणोत, सहमंत्री विशाल गुगलिया, कोषाध्यक्ष मुकेश सुराणा के नेतृत्व में सायंकालीन भक्ति संध्या के चेयरमैन अमित सिंघवी, परामर्शक मीठालाल पावेचा एवं समन्वयक विकास पोरवाल ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
मंत्री मुणोत ने बताया कि शोभायात्रा की झांकियों में प्रथम स्थान हाइक ड्रीम टुटोरिअल चामराजपेट, द्वितीय स्थान वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, चामराजपेट, तृतीय स्थान सत्य बहू मण्डल, अक्कीपेट ने प्राप्त किया। प्रभु ऋषभ देव से महावीर तक के आयोजन में जैन समाज के चुने हुए 12 कलाकारों ने प्रस्तुति दी। सभी कलाकारो ने 24 तीर्थंकरों पर भावमय प्रस्तुति दी। सायंकालीन भक्ति संध्या के संचालक पावेचा ने 24 तीर्थंकरों के पंच कल्याणक की जानकारी दी। सह चेयरमैन अनुराग ललवानी, दीपेश धोखा, विनय गांधी भी उपस्थित रहे।
Updated on:
23 Apr 2024 09:59 pm
Published on:
23 Apr 2024 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
