25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभु महावीर ने सब दिया, लिया नहीं

अगर महावीर के सिद्धांतों का पालन करें तो अवश्य ही जीवन में शांति मिलेगी और आत्मा परमात्मा बन जाएगी

2 min read
Google source verification
jainism

प्रभु महावीर ने सब दिया, लिया नहीं

मैसूरु. स्थानकवासी जैन संघ मैसूरु के तत्वावधान में सिटी स्थानक में डॉ समकित मुनि ने चेलना रानी की कथामाला को आगे बढ़ाते हुए कहा कि महाराजा श्रेणिक और महारानी चेलना की जोड़ी देवलोक के इन्द्र-इंद्राणी की जोड़ी सी प्रतीत होती थी। प्रभु महावीर ने सब कुछ दिया है, लेकिन उसे हमने लिया नहीं। अगर महावीर के सिद्धांतों का पालन करें तो अवश्य ही जीवन में शांति मिलेगी और आत्मा परमात्मा बन जाएगी।

भवांत मुनि एवं जयवंत मुनि ने तपस्वियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। विरदीचंद मोगरा एवं जेठमल नंदावत ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। हेमंतकुमार नंदावत एवं मोतीलाल दरला ने लाभार्थियों का अभिनन्दन किया। अध्यक्ष कैलाशचंद बोहरा ने स्वागत किया। संचालन मंत्री सुशीलकुमार नंदावत ने किया।


स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया
बेंगलूरु. मारवाड़ी युवा मंच बेंगलूरु की सभी शाखा स्टार, सेंट्रल, जागृति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जेसी रोड स्थित सभागार में रक्तदान व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। मायुम बेंगलूरु के अध्यक्ष सचिन पांड्या ने रक्तदाताओं का अभिवादन किया। स्टार शाखा अध्यक्ष सौरभ जवानपुरिया ने बताया कि रक्तदान कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने दान किया।

मायुम जागृति अध्यक्ष रीना मित्तल ने बताया दंत चिकित्सक डॉ अभिषेक मोदी ने सेवाएं दीं। सेंट्रल शाखा के ज्ञानचंद अग्रवाल के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत डस्टबिन वितरित किए गए। अतिथि के रूप में कवि आदित्य शुक्ल, मिस इंडिया सोनिया सिंह, कार्डियो विशेषज्ञ डॉ ललित जैन उपस्थित थे। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मोदी ने कार्यक्रम की सराहना की।

रोटरी क्लब ने चलाया सफाई अभियान
मंड्या. बन्नूर रोटरी क्लब व रोटरी क्लब स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जंयती मनाई। क्लब अध्यक्ष एनएम रामचद्रु ने गांधी व शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पहार चढ़ाकर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष माणकचंद काग, कार्यदर्शी किसने गौड़ा, हनमते गौड़ा, स्कूल स्टॉफ व गणमान्य उपस्थित रहे। इसके बाद विद्यार्थियों व शिक्षकों ने स्कूल मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया।