12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धुंए की तरह पसर गया गैस टैंकर से निकला एलपीजी

मेंगलूरु के करीब घटी घटना से फैली दहशत, NH-75 पर खुला गैस टैंकर का ढक्कन

less than 1 minute read
Google source verification
धुंए की तरह पसर गया गैस टैंकर से निकला एलपीजी

धुंए की तरह पसर गया गैस टैंकर से निकला एलपीजी

बेंगलूरु. बेंगलूरु-मेंगलूरु राष्ट्रीय उच्चपथ के करीब उप्पिनानगड्डी गांव में उस समय दहशत फैल गई जब एक टैंकर से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा। दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित यह गांव मेंगलूरु से लगभग 12 किमी दूर एनएच-75 के पास है।
पुलिस ने बताया कि यह गैस टैंकर 'टोटल गैसÓ का था और मेंगलूरु से हासन जा रहा था। इस दौरान किसी कारणवश अचानक टैंकर के ऊपर का ढक्कन खुल गया और गैस का रिसाव काफी तेजी से होने लगा। धुएं की एक मोटी परत की तरह गैस पूरे इलाके में पसर गया। गैस टैंकर से हो रहे तीव्र गैस रिसाव को देखकर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया। आनन-फानन में एक मस्जिद के माइक्रोफोन के जरिए घोषणा कर लोगों को सतर्क भी किया गया। लोगों को चेतावनी दी गई कि वे नेशनल हाइवे के आसपास टार्च अथवा माचिस ना जलाएं। हाइवे पर वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह रोक दी गई। इस बीच घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई जिसके बाद अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस का रिसाव बंद किया।
इस बीच घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना था कि पुलिस और अग्निशमन दल को सूचना दिए जाने के बाद भी टीम 90 मिनट बाद पहुंची। तब तक टैंकर से गैस का रिसाव काफी कम हो चुका था। अग्निशमन दल को पुत्तूर से पहुंचना था और उसने इसमें देरी की। लोगों का कहना था कि पुलिस और अग्शिनशमन विभाग ने काफी लापरवाही बरती है।