25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ से आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख के आभूषण जब्त

उसे हर मकान की पहचान थी। 13 अगस्त को नागशेट्टीहल्ली के एक घर में दूध देने गया था।

2 min read
Google source verification
arrest

लखनऊ से आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख के आभूषण जब्त

बेंगलूरु. संजय नगर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर 45 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मुराद नगर निवासी मीनू उर्फ चाचाजी (51) दूध सप्लाई का काम करता था। उसे हर मकान की पहचान थी। 13 अगस्त को नागशेट्टीहल्ली के एक घर में दूध देने गया था।

मकान मालिक अनिल रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में भाग लेने गया था। उसने घर की चाबी खिड़़की से अंदर रख कर खिड़की बंद की थी। किसी ने चाबी से लॉक खोल कर 45 लाख रुपए के आभूषण, हीरे का हार और अन्य चीजें चुरा ली।

सीसीटीवी में मीनू को चोरी करने जाते देखा गया था। अनिल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर एक किलो 365 ग्राम के सोने के आभूषण जब्त किए।

---
नम्मा मेट्रो : 4.49 लाख यात्रियों ने किया सफर
बेंगलूरु. नम्मा मेट्रो में दैनिक यात्रियों के सफर का नया कीर्तिमान बना है। लंबे सप्ताहांत और उत्सव के कारण बुधवार को मेट्रो में 4.49 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो अब तक किसी दिन में नया कीर्तिमान है।

मेट्रो रेल निगम के मुताबिक बैयप्पनहल्ली-मैसूरु के बीच पर्पल लाइन पर 2.43 लाख लोगों ने सफर किया जबकि नागसंद्रा और येलचनहल्ली के बीच ग्रीन लाइन पर 2.05 यात्रियों ने सफर किया। 11 सितम्बर को 4.36 लोगों ने मेट्रो में सफर किया था।

---
नवकार मंत्र, भक्तामर की महिमा बताई
बेंगलूरु. अक्कीपेट मंदिर के सभागार में आचार्य नयनचंद्र सागर व साध्वी की निश्रा में नवकार मंत्र व भक्तामर का आयोजन किया गया। जैविन जैन ने नवकार मंत्र व भक्तामर की महिमा बताई। महेंद्र कोठारी ने श्लोक के शुद्ध उच्चारण पर प्रकाश डाला।

बताया कि भक्तामर भक्त कैसे अमर बन सकता है। भक्तामर के चमत्कार व भक्तामर महिमा से सभी परेशानियों से कैसे मुक्ति पाई जा सकती है। जहां दवाइयां काम न करें वहां भक्तामर दवाई से बढ़कर काम करता है।

जैन ने भक्तामर के कौन से श्लोक से हम क्या प्राप्त कर सकते हैं, भक्तामर का पाठ किस करना चाहिए, किस विधि विधान से करना है, कौन से कपड़े पहनने, कौनसी दिशा में मुंह करके बैठना आदि महत्वपूर्ण बातें बताई।