
युवतियों से छेड़छाड़ में युवक की हत्या
बेंगलूरु. यशवंतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार उत्तराखंड निवासी जगजीत सिंह (22) एक निजी कंपनी मे काम करता था। वह मित्रों के साथ भोजन करने एक होटल गया था।
जगजीत सिंह का मित्र सुहास भी दो युवतियों के साथ भोजन करने वहां आया था। वहां शराब पी रहे तीन युवकों ने सुहास दो युवतियों के बारे में अश्लील बातें कहीं और युवतियों से छेड़छाड़ करने लगे।
जगजीत सिंह और सुहास ने तीनों युवकों से झगड़ा किया। युवकों ने शराब की बोतल से सुहास और जगजीत सिंह के सिर पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गए।
सिर फटने से खून बहने लगा और जगजीत सिंह की वहीं मौत हो गई। सुहास को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत भी चिंताजनक बताई गई है। यशवंतपुर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है।
---
कंपनी पर्यवेक्षक गिरफ्तार
बेंगलूरु. मारतहल्ली पुलिस ने एक निजी कंपनी के पर्यवेक्षक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार काडुगोडी निवासी महिला रिंग रोड पर इब्बालूर स्थित एक निजी कंपनी में हाउस कीपिंग का काम करती थी। उसी कंपनी में मारतहल्ली निवासी रमेश बाबू (42) पर्यवेक्षक था। आरोपी ने गुरुवार को छुट्टी होने के बावजूद महिला को सफाई के लिए बुलाया।
फिर उसने अपने चैंबर में महिला से बलात्कार किया। आरोपी ने महिला को कुछ रुपए देकर किसी से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी थी। पीडि़ता ने हिम्मत कर पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी को मडिकेरी के एक लॉज से गिरफ्तार किया।
---
उग्रप्पा ने बल्लारी में लिया किराए का मकान
बल्लारी. यहां कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के प्रत्याशी वीएस उग्रप्पा ने उपचुनाव होने तक बल्लारी में ही रहने का फैसला किया है। उन्होंने विश्वेश्वरनगर में किराए का मकान भी लिया है। उग्रप्पा ने कहा कि यह क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है। पहले भी उन्होंने कई बार इस जिले का दौरा किया है। जिले के कांग्रेस के सभी 6 विधायक उनका समर्थन कर रहें है।
ऐसे में वे यहां भाजपा कीप्रत्याशी जे. शांता को कड़ी चुनौती देंगे। जिले में अवैध खनन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे यहां किसी के साथ जंग करने नहीं बल्कि स्थानीय जनता का दिल जीतने के लिए आए है।
Published on:
20 Oct 2018 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
