
9 साल में बनवाए सिर्फ 1197 विवाह प्रमाण-पत्र
पुत्री की शादी के लिए एक लाख रुपए का कर्ज लेने वाले एक व्यक्ति को 7 साल तक बंधुआ मजदूर बनाए रखे जाने का मामला बीदर जिले में प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार अलीयम्बर गांव निवासी शंकर हालाकुड़े (60) ने पुत्री की विवाह के लिए विश्वनाथ गंगाशेट्टी से एक लाख रुपए का कर्ज लिया था। सही समय पर कर्ज नहीं लौटाने पर विश्वनाथ ने शंकर को बंधुआ मजदूर के तौर पर खेतों में सात साल से काम करवाता था। आरोप है कि उसने शंकर के पुत्र बसवराज पाटिल का मानसिक रूप से उत्पीडन किया था। शंकर ने विश्वनाथ के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। विश्वनाथ ने शंकर से ब्याज के नाम पर अभी तक 7.30 लाख रुपए प्राप्त किए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश कर रही है।
एसआइटी ने लाखों की नकदी जब्त की
बेंगलूरु. बिट कॉइन मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआइटी) ने तीन आरोपियों के निवास पर छापे मारकर नकद 14 लाख रुपए और अन्य चीजों को जब्त किया। एसआइटी अधिकारियों ने तलाशी के दौरान तकनीकी दस्तावेजों को जब्त किए जाने का पता चला है। एसआइटी ने आरोपियों के निवास पर छापे मारने के लिए न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त किया था।
प्रमुख आरोपी अंतरराष्ट्रीय हैकर श्रीकृष्णा और इसकी सहायता करने के आरोपी जयनगर के सुनीश हेगड़े और सदाशिव नगर के प्रसिद्ध श्रीकृष्णा ने पूछताछ के दौरान बताया कि कई पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में उसे धमकी देकर करोड़ों रुपए के बिटकॉइनों को अवैध रूप से ट्रांसफर करा लिए हैं। श्रीकृष्णा पर डार्क वेब के जरिए विदेश से हाइड्रो गांजा मंगवाने और इसकी बिक्री करने पर केंपेगौड़ा नगर पुलिस थाने में 2020 में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके पांच लैप टाप, हार्ड ***** और एप्पल मैकबुक और कई मोबाइल फोन जब्त किए। सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक मनीष खरबिकर के नेतृत्व में जांच जारी है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अधिक पूछताछ के लिए तीनों को शीघ्र ही नोटिस जारी किया जाएगा।
Published on:
17 Sept 2023 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
