21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक

बेंगलूरु. भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) की ओर से किदवई हॉस्पिटल में आयोजित कैंसर क्रूसेडर्स कार्यक्रम में कैंसर से प्रभावित लोगों समेत अन्य को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। बीजीएस की मधु तातेड़ ने कैंसर की रोकथाम, समय पर निदान और मरीजों तथा उनके परिवारों के लिए उपलब्ध सहायता सेवा के बारे में जानकारी दी। […]

less than 1 minute read
Google source verification

बेंगलूरु. भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) की ओर से किदवई हॉस्पिटल में आयोजित कैंसर क्रूसेडर्स कार्यक्रम में कैंसर से प्रभावित लोगों समेत अन्य को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। बीजीएस की मधु तातेड़ ने कैंसर की रोकथाम, समय पर निदान और मरीजों तथा उनके परिवारों के लिए उपलब्ध सहायता सेवा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीजेएस की ओर से शहर में आयोजित पांच कार्यक्रमों में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कैंसर से जूझ रहे 400 से अधिक जरूरतमंद लोगों के लिए फल एवं भोजन भी वितरित किया गया। इस मौके पर मार्गदर्शक बाबूलाल मेहता, अध्यक्ष सुरेश कानूंगा, महासचिव आशीष भंसाली, रेणु रांका, सुनीता मरलेचा, पुष्पा लुंकड़, मधु तातेड़, सुशील कसवा, विनोद कोठारी, पदम लुंकड़, गौरव संखलेचा, यश बाफना आदि मौजूद थे।