26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीरस ज्ञान को भी सरस बनाएं: साध्वी उदितयशा

ए गुड फ्लावर नीड्स ए गुड शावर’ कार्यशाला का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
gandhinagar

बेंगलूरु. जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, गांधीनगर के तत्वावधान में साध्वी उदितयशा ठाणा 4 के सान्निध्य में प्रशिक्षिकाओं के लिए ‘ए गुड फ्लावर नीड्स ए गुड शावर’ कार्यशाला का आयोजन चामराजपेट स्थित जैन स्थानक में हुआ । साध्वी उदितयशा ने कहा कि प्रशिक्षिका बनना जीवन की एक बड़ी उपलब्धि है। प्रशिक्षिकाएं परिवार को संभालते हुए संघ की सेवा करती हैं। प्रशिक्षिकाएं केवल निर्जरा के लिए संघ की सेवा करें। नीरस ज्ञान को भी सरस बनाएं, व्यवहार में मधुरता रखें एवं स्वयं की जीवन शैली में भी प्रशिक्षिका का रूप प्रकट करें।

साध्वी संगीतश्री ने पॉवर ऑफ टेकनोलोजी, एक्सीलेंसी, अट्रैक्शंन, चीयरफुल नेचर और हम्बलनेस के माध्यम से टीच शब्द का अर्थ बताया। साध्वी भव्ययशा ने कहा कि बच्चों को सही समझ देकर धर्म करने की प्रेरणा एवं सही दृष्टि दें। आंचलिक संयोजक माणकचंद संचेती ने ज्ञानशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। क्षेत्रीय संयोजिका नीता गादिया ने आगामी वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी दी। तेरापंथ सभा के व्यवस्थापक विनय बैद ने विचार व्यक्त किए। जोन संयोजिका बबीता चोपड़ा, चेतन वेद मुथा, लता गांधी ,मुख्य प्रशिक्षिका मंजू गन्ना, पदमा चोपड़ा का सहयोग रहा। लकी ड्रॉ विनर का तेरापंथ सभा बेंगलूरु ने सम्मान किया।