
रिटेल आभूषण श्रृंखला मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की परिचालक कंपनी मालाबार समूह ने 2024-2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए कर्नाटक की छात्राओं के लिए अपनी शैक्षिक छात्रवृत्ति की घोषणा की। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने किया। साथ में बेंगलूरु विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और विधायक एन.ए. हैरिस भी मौजूद थे।
मालाबार समूह के अध्यक्ष एमपी अहमद ने कहा कि 2007 में शुरू किए गए मालाबार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत देश भर में 95,000 से अधिक छात्राओं को वित्तीय सहायता मिली है। कर्नाटक में 26,066 से अधिक छात्राओं की सहायता के लिए 16.82 करोड़ रुपए का योगदान दिया गया है। बताया कि देश भर में छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए 16 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। कर्नाटक में 491 कॉलेजों के 5,501 से अधिक छात्राओं की शिक्षा में सहायता के लिए कुल 4.74 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।इस मौके पर कंपनी जोनल हेड मंसूर आलम के. व मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स जोनल हेड शराफुद्दीन पी. आदि मौजूद थे।-
Published on:
16 Feb 2025 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
