
vaccine
बेंगलूरु. उप मुख्यमंत्री और कोविड-19 पर मंत्रियों के कार्यबल के प्रमुख डॉ. सी. एन. अश्वथ नारायण मल्लेश्वरम को 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का 100 प्रतिशत टीकाकरण प्राप्त करने वाला पहला निर्वाचन क्षेत्र बनाना चाहते हैं।
इसके लिए उन्होंने मल्लेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र के संगठनों और संघों को उन लोगों की सूची प्रदान करने के लिए कहा है जिन्हें अभी तक कोरोना टीके की पहली खुराक प्राप्त नहीं हुई है।
उन्होंने संगठनों और संघों को लिखे पत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों की संबंधित सूची निर्वाचन क्षेत्र के विधायक कार्यालय में उपलब्ध कराने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि मई माह से अब तक सभी वार्डों में 81 टीकाकरण अभियान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है और 18-45 वर्ष आयु वर्ग के 40,043 लोग लाभान्वित हुए हैं। 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीके लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
राज्य में रविवार शाम 3.30 बजे तक 1,18,674 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 18-44 वर्ष के 61,601 लोग शामिल हैं। टीके के प्रतिकूल प्रभाव का एक भी मामला सामने नहीं आया है। गत 168 दिनों में राज्य में 2,37,64,486 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इनमें से 1,96,84,543 लोगों को पहली और 40,79,943 लोगों को दूसरी डोज लगी है।
Published on:
05 Jul 2021 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
