20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई नेता भाजपा में शामिल हुए

येड्डियूरप्पा ने कहा कि पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों में यकीन रखकर आने वालों के लिए भाजपा के द्वार खुले हैं।

2 min read
Google source verification
कई नेता भाजपा में शामिल हुए

बेंगलूरु. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस से बर्खास्त देवर हिप्परगी के विधायक ए.एस. पाटिल नड़हल्ली, मधुगिरी से पूर्व विधायक गंग हनुमय्या तथा पूर्व मंत्री वेंकटरमणप्पा के पुत्र व पावगड़ा से जिला पंचायत के सदस्य कुमारस्वामी बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येड्डियूरप्पा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।


येड्डियूरप्पा ने तीनों नेताओं व उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि संबंधित नेताओं के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का जनाधार मजबूत नहीं होने के कारण पार्टी तीनों को ही देवर हिप्परगी, मधुगिरी व पावगड़ा विधानसभा सीटों से पार्टी का टिकट देगी।येड्डियूरप्पा ने कहा कि पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों में यकीन रखकर आने वालों के लिए भाजपा के द्वार खुले हैं।

नड़हल्ली को विधानसभा चुनाव में टिकट देना तय है। पार्टी का संसदीय बोर्ड यह तय करेगा कि उनको किस सीट से टिकट देना है। इससे पूर्व एएस नड़हल्ली जनता दल (ध) में शामिल हो गए थे और विजयपुर जिले में पार्टी के कार्य में लगे थे। जद (ध) ने पाटिल को अपनी पहली सूची में स्थान दिया था, लेकिन पिछेले दो दिनों से चले राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर नड़हल्ली ने भाजपा में शामिल होने का निश्चय किया। जद (ध) ने विजयपुर के मुद्देबिहाल क्षेत्र से नड़हल्ली को टिकट देना तय किया था, लेकिन नड़हल्ली ने देवर हिप्परगी सीट से पत्नी को टिकट देने की मांग की पार्टी ने इंकार कर दिया।

मोरारजी देसाई आवासीय स्कूल देश के लिए आदर्श: अकरम पाशा

बेंगलूरु. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सरकारी अधिकारियों के एक दल ने बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जरिए तुमकूरु जिले में निर्मित मोरारजी देसाई आवासीय स्कूलों और छात्रवासों का दौरा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अल्पसंख्यक निदेशालय के निदेशक अकरम पाशा ने बताया कि तुमकूरु जिले के सिरा तहसील भुवनाहल्ली गांव में सात एकड़ क्षेत्र में अल्पसंख्यक मोरारजी देसाई आवासीय स्कूल केवल प्रदेश ही नहीं, देश के लिए भी एक आदार्श अवासीय स्कूल हैं।

यहां स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल ग्रंथालय, १५ हजार ई-पुस्तकें, अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, स्कूल के बाहर और अन्दर सीसीटीवी, शौचालय, भोजन हाल और अन्य सुविधाएं हैं। वार्षिक परीक्षाओं में सभी छात्र प्रथम श्रेणी से विशिष्टता प्रदान करते हैं। साल दर साल दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा में सौ फीसदी परिणाम आता है।