
फिलहाल मास्क अनिवार्य नहीं : पाटिल
Karnataka और विशेषकर बेंगलूरु में Corona Virus के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामलों के बीच चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने मंगलवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से वायरस के प्रसार से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया।इससे पहले उन्होंने विकास सौधा में चिकित्सा शिक्षा विभाग के दायरे में आने वाले चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों के प्रमुखों के साथ-साथ कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति के प्रमुख और उसके सदस्यों के साथ बैठक की। मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और राज्य में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया।
मंत्री ने 20 दिसंबर के बाद से अब तक कोविड के करीब 10 मरीजों की मौत पर कहा कि सभी Covid के पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। 10 में से 9 लोग हृदय, गुर्दा और अन्य बीमारियों से पीडि़त थे। मेंगलूरु का एक व्यक्ति शराबी था और उसने टीकाकरण नहीं कराया था।
मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और विशेषज्ञों के अनुसार जेएन.1 के गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनने की संभावना कम है। बावजूद इसके उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थिति पर निगरानी बनाए रखने, लोगों को जागरूक करने और संक्रमण के प्रसार के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।कोविड टीकाकरण पर एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, नए टीकों पर केंद्र सरकार की ओर से कोई विशेष निर्देश नहीं है। हम वही टीके देंगे जो महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान लगाए गए थे। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोग बुधवार से जिला अस्पतालों में टीका लगवा सकते हैं। विशेषज्ञों ने राय दी है कि जेएन.1 के तेजी से फैलने की संभावना है लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होने की संभावना नहीं है। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम Mask अनिवार्य करने का आदेश जारी नहीं करेंगे, लेकिन लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सावधान रहने की जरूरत है।
Published on:
03 Jan 2024 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
