
केआर मार्केट में कचरे के अंंबार देख भडक़ीं महापौर
अधिकारियों को नोटिस थमाने का आदेश
बेंगलूरु. महापौर अपने नियमित निरीक्षण के दौरान केआर मार्केट में कचरे के अंबार देखकर भडक़ उठीं। उन्होंने पालिका आयुक्त को निर्देश दिए कि स्थानीय अधिकारियों को नोटिस जारी करें।
सुबह महापौर गंगाबिका मल्लिकार्जुन तथा उप महापौर भद्रेगौड़ा ने केआर मार्केट क्षेत्र का दौरा किया। जगह-जगह कचरे के ढेर आवारा पशुओं को देख उनकी त्यौरियां चढ़ गईं। पालिका आयुक्त मंजुनाथ प्रसाद को बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के स्थानीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान कई सफाई कर्मचारी बगैर दस्ताना पहने कचरा साफ कर रहे थे, जिस पर महापौर ने स्थानीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। मगर अधिकारियों के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था। महापौर के दौरे को देखते हुए अधिकारियों ने आनन-फानन में 4 जेसीबी की सहायता से सफाई कार्य शुरू कर दिया था।
इससे पहले महापौर ने एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से आयोजित अभियान में भाग में लेते हुए बालगंगाधर नाथ (सिरसी फ्लाइ ओवर) के खंभों में रंग रोगन किया। इस दौरान कई व्यापारियों ने क्षेत्र में तीन दिन से कचरा नहीं उठाए जाने की शिकायत की तब उन्होंने स्थानीय कार्यकारी अभियंता को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो ठेकेदार सफाई कार्य सही ढंग से नहीं कर रहे हैं, उनके नाम काली सूची में शामिल किए जाएं।
Published on:
28 Jan 2019 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
