21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्पल लाइन पर चलघट्टा से वाइटफील्ड तक दौड़ी मेट्रो रेल

न कोई समारोह हुआ, न किसी ने हरी झंडी दिखाई

less than 1 minute read
Google source verification
पर्पल लाइन पर चलघट्टा से वाइटफील्ड तक दौड़ी मेट्रो रेल

पर्पल लाइन पर चलघट्टा से वाइटफील्ड तक दौड़ी मेट्रो रेल

बेंगलूरु. नम्मा मेट्रो की पर्पल लाइन पर सोमवार को पहली बार चलघट्टा से वाइटफील्ड (काडुगोडी) तक मेट्रो रेल का परिचालन हुआ। यह पहली बार है जब बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) की ओर से किसी नए खंड पर परिचालन की शुरूआत पर न कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया और ना ही किसी अतिथि ने नए स्टेशनों से मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाई। बहुप्रतीक्षित विस्तारित खंड चलघट्टा से केंगेरी और बैयप्पनहल्ली से कृष्णराजपुरा खंड सोमवार को मेट्रो रेल शुरू होने पर यात्रियों ने खुशी का इजहार किया। दोनों विस्तारित खंड पर मेट्रो परिचालन शुरू होने के साथ चलघट्टा से वाइटफील्ड (काडुगोडी) तक 43.49 किलोमीटर के इस खंड पर मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

गौरतलब है कि पिछले महीने कृष्णराजपुरा से बैयप्पनहल्ली के बीच 2.10 किलोमीटर तथा चलघट्टा से केंगेरी के बीच 2.05 किलोमीटर खंड के निरीक्षण मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने परिचालन शुरू करने की अनुमति दी थी। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार से परिचालन शुरू हुआ। चलघट्टा से वाइटफील्ड (काडुगोडी) तक 43.49 किलोमीटर के इस खंड में कुल 37 मेट्रो स्टेशन हैं तथा किराया 60 रुपए है। सोमवार को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक नम्मा मेट्रो की दोनों लाइनों पर 5.07 लाख यात्रियों ने सफर किया था।