20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो के निर्माणाधीन पिलर का ढांचा गिरा, महिला व बच्चे की मौत

मुख्यमंत्री ने की 10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification
metro

,

बेंगलूरु. शहर के आउटर रिंग रोड पर नागवारा में नम्मा मेट्रो पिलर नंबर 218 पर मंगलवार सुबह करीब 10.45 बजे पिलर का ढांचा गिर जाने से महिला व उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, स्कूटर पर सवार एक महिला और उसके बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसके पति और एक अन्य बच्चे का इलाज चल रहा है।

इसी बीच. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को हुब्बल्ली में बेंगलूरु के नागवारा में नम्मा मेट्रो के काम के दौरान एक पिलर गिरने से मरने वाली एक महिला और एक बच्चे के परिवार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

उन्होंने 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना का विवरण मांगा गया है। यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच के आदेश दिए गए हैं।ठेकेदार की ओर से कोई चूक या अन्य कारणों का पता लगाया जाएगा और मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।