20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल की पूर्व संध्या पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं का विस्तार

रात दो बजे तब उपलब्ध रहेगी मेट्रो रेल सेवा

less than 1 minute read
Google source verification
नए साल की पूर्व संध्या पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं का विस्तार

नए साल की पूर्व संध्या पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं का विस्तार

बेंगलूरु. नए साल की पूर्व संध्या को देखते हुए बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (नम्मा मेट्रो) ने 31 दिसम्बर को मध्य रात्रि बाद 02:00 बजे तक मेट्रो ट्रेन सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय किया है। एक जनवरी को विस्तारित अवधि मध्य रात्रि 2 बजे तक प्रत्येक 15 मिनट से मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी बी.एल.यशवंत चव्हाण ने बताया कि मेट्रो की अंतिम सेवा बैयप्पनहल्ली से मध्य रात्रि 01:35 बजे, केंगेरी से 01:25 बजे, नागसंद्रा से 01:30 बजे व सिल्क इंस्टीट्यूट से 01:25 बजे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि आखिरी मेट्रो ट्रेन नाडप्रभु केम्पेगौड़ा स्टेशन, मैजेस्टिक से चारों दिशाओं के लिए एक जनवरी को मध्यरात्रि बाद 02:00 बजे रवाना होगी। बढ़ाए गए समय के दौरान 31 दिसम्बर को रात 23.30 बजे से एमजी रोड, ट्रिनिटी और कब्बन पार्क स्टेशनों से किसी भी मेट्रो स्टेशन पर यात्रा करने के लिए 50 रुपए के पेपर टिकट जारी किए जाएंगे। इन तीन स्टेशनों एमजी रोड, ट्रिनिटी और कब्बन पार्क से कोई टोकन जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, पेपर टिकट 31 दिसम्बर को रात 8 बजे से अग्रिम रूप से खरीदने के लिए उपलब्ध रहेंगे।विस्तारित अवधि में एमजी रोड, ट्रिनिटी और कब्बन पार्क स्टेशन से स्मार्ट कार्ड और क्यूआर टिकट सामान्य रियायती किराए के साथ उपलब्ध रहेंगे।