बेंगलूरु. कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने एक विवादित बयान देते हुए शिवमोग्गा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर कहा कि ‘ गुंडों’ (‘ goons’ killed him) ने हमारे समर्पित कार्यकर्ता और सिर्फ 23 साल के एक अच्छे लडक़े की हत्या कर दी। जिसकी शादी भी नहीं हुई थी।
उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर ‘ गुंडों’ को उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिवमोग्गा में मुसलमानों की ऐसी हिम्मत कभी नहीं हुई थी।
मालूम हो कि शिवमोग्गा में रविवार रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या के बाद शिवमोग्गा में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।