21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान का बेंगलूरु में आगाज

तीन चरणों में होगा आयोजन, नाटिका के माध्यम से दिया टीकाकरण का संदेश

less than 1 minute read
Google source verification
मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान का बेंगलूरु में आगाज

मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान का बेंगलूरु में आगाज

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने राष्ट्रव्यापी मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण अभियान शुरू किया। बीबीएमपी के सहयोग से बेंगलूरु मंडल की मेडिकल शाखा ने लोगों को टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशन के कॉनकोर्स में बैनर और पोस्टर प्रदर्शित करने के साथ एक नाटक का आयोजन किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) कुसुमा हरिप्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शोभा जगन्नाथ के साथ अनेक अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना है, जो राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में किसी भी टीके की खुराक लेने से चूक गए हों।

कार्यक्रम तीन राउंड में किया जाएगा। प्रथम राउंड 7 से 12 अगस्त तक, दूसरा राउंड 11 से 16 सितम्बर तक और तीसरा राउंड 9 से 14 अक्टूबर तक रहेगा। लाभार्थियों का यू-विन पोर्टल के तहत पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें ई-टीकाकरण प्रमाणपत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम की पूर्ण सफलता सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान सभी रेलवे स्टेशनों, स्टाफ क्वार्टरों और रेलवे पटरियों के पास स्थित आवासों में चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों में वीडियो बोर्ड के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। यात्री प्रतीक्षा क्षेत्रों और टिकट केंद्रों में घोषणाएं की जाएंगी। कार्यक्रम के बारे में यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए यात्री इंटरफेस के क्षेत्रों में पोस्टर प्रदर्शित किए जाएंगे।