19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकतरफा मोहब्बत से जुड़े मिक्सर विस्फोट मामले के तार, युवक गिरफ्तार

पार्सल खोला तो मिक्सर विस्फोट हुआ

2 min read
Google source verification
जाली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

जाली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

हासन के कुवेम्पु नगर में mixer blast मामले के तार एकतरफा मोहब्बत से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने एक युवक अनिल राज (25) को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार Bengaluru के आर.आर.नगर निवासी अनिल राज हासन की एक तलाकशुदा महिला से प्रेम करता था। उसे कई कीमती उपहार भेजा था। महिला ने कुछ उपहार स्वीकार किए और कुछ लौटाए थे। बाद में महिला ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया था। महिला से बदला लेने के उद्देश्य से अनिल राज ने मिक्सर में बिजली के तारों और डेटोनेटर्स को जोड कर एक बाक्स में कुरियर के जरिए महिला को भेजा था। बॉक्स खोलने पर विस्फोट हो सकता था। कुरियर कंपनी के कर्मचारी गणेश ने महिला को पार्सल पहुंचाया था। महिला को सन्देह होने पर उसने पार्सल वापस किया था। शशिकुमार ने जब पार्सल खोला तो मिक्सर विस्फोट हुआ। जिससे शशिकुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। जिले के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बदला लेने के इरादे से अनिल राज ने मिक्सर में विस्फोटक सामग्री रखी थी।

नौ माह बाद सुलझी हत्या की गुत्थी, पांच आरोपी गिरफ्तार
कब्बन पार्क पुलिस ने नौ माह पहले एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान चिकबल्लापुर जिले के कर्नाटक रक्षण वेदिके के अध्यक्ष एच.डी. वेंकटचलपति (54), उसके पुत्र शरत कुमार (29), श्रीधर (28), धनुष (27) और मंजुनाथ (25) के तौर पर की गई है।

पुलिस के अनुसार चिकबल्लापुर निवासी शरत गोपी ने चिकबल्लापुर और यलहंका के लोगों से लाखों रुपए लेकर सरकार से कम कीमत में कारों को दिलाने के बहाने धोखा दिया था। कोणनकुंटे पुलिस थाने में शरत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। धोखा खाए कुछ लोगों ने वेंकटचलपति से संपर्क कर उसे शरत से रुपए वापस दिलाने की गुहार की। वेंकटचलपति ने यह जिम्मेदारी पुत्र शरत कुमार को सौंपी थी। शरत कुमार ने नौ माह पहले शरत गोपी का अपहरण किया।

वीडियो क्लिप, अज्ञात पत्र अहम

शरत को उसके मोबाइल फोन से ही परिवार के सदस्यों को कॉल कराया कि वह रोजगार की तलाश में अन्य राज्य को जा रहा है। उसे तलाश ना किया जाए। फिर इस फोन को कहीं फेंका गया। शरत गोपी के माता-पिता ने उससे फिर संपर्क करने या तलाश करने का प्रयास नहीं किया। शरत गोपी की गौरिबिदनूर के एक फार्म हाउस में खूब पिटाई की गई। उसके हाथ-पैर को एक पेड से बांध कर पिटाई करने से उसकी मौत हो गई। फिर उसके शव को चिकमगलूर जिले के चारमाडी घाट में फेंका गया था। पुलिस को एक अज्ञात पत्र और वीडियो क्लिप मिलने के बाद इस मामले की गुत्थी सुलझी।