पशुपालन मंत्री ए. मंजू ने कोलार के विधायक वर्तूर प्रकाश के फार्म में मौजूद 48 गायों को मारने के आदेश दिए हैं। ये सभी गाय ब्रुसेलोसिस्क नामक रोग से ग्रस्त पाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक फार्म में मौजूद कुछ गाय कुछ दिन से बीमार थीं। चिकित्सकों ने फार्म हाउस पर मौजूद कुल 998 गायों की जांच की तो 48 गायों को ब्रुसेलोसिस्क रोग से ग्रस्त पाया गया।