19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक की 48 संक्रमित गायों को मारने के आदेश

पशुपालन मंत्री ए. मंजू ने कोलार के विधायक वर्तूर प्रकाश के फार्म में मौजूद 48  गायों को मारने के आदेश दिए हैं। ये सभी गाय ब्रुसेलोसिस्क नामक रोग से ग्रस्त पाई गई हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Sep 05, 2016

bangalore news

bangalore news

बेंगलूरु.
पशुपालन मंत्री ए. मंजू ने कोलार के विधायक वर्तूर प्रकाश के फार्म में मौजूद 48 गायों को मारने के आदेश दिए हैं। ये सभी गाय ब्रुसेलोसिस्क नामक रोग से ग्रस्त पाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक फार्म में मौजूद कुछ गाय कुछ दिन से बीमार थीं। चिकित्सकों ने फार्म हाउस पर मौजूद कुल 998 गायों की जांच की तो 48 गायों को ब्रुसेलोसिस्क रोग से ग्रस्त पाया गया।


चिकित्सकों से मिली रिपोर्ट के आधार पर पशुपालन मंत्री ए. मंजू ने रविवार को अपने निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की और विचार-विमर्श के बाद शेष गायों को इस संक्रमण से बचाने के लिए 48 गायों को मारने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि गत दिनों कोलार जिले के एक संगठन ने पशुपालन मंत्री ए.मंजू व जिला प्रभारी मंत्री रमेश कुमार से मुलाकात कर शिकायत की थी कि विधायक के फार्म पर मौजूद गायें ब्रुसेलोसिस्क रोग से ग्रस्त हैं। उनकी वजह से अन्य गायों के इस रोग की चपेट में आने की पूरी आशंका है। जिसका सीधा असर दुग्ध उत्पादन पर पड़ सकता है। प्रशासन ने इस फार्म की गायों के दूध की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी है।