
कर्नाटक में मंकी बुखार से तीसरी मौत
Karnataka के तीन जिलों में Monkey Fever (केएफडी) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को उत्तर कन्नड़ जिले में एक 65 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई। राज्य में केएफडी से इस वर्ष यह तीसरी और उत्तर कन्नड़ जिले में पहली मौत है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार महिला सिद्धपुर कस्बे के निकट जिद्दी गांव की निवासी थी। बुधवार को उसकी हालत गंभीर हो गई थी।
राज्य में अभी तक केएफडी के कुल 111 मामले सामने आए हैं। इनमें से 82 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 26 मरीजों का उपचार जारी है। उत्तर कन्नड़ जिले में सर्वाधिक 43, शिवमोग्गा जिले में 38 और चिकमगलूरु जिले में 30 मामले सामने आए हैं।
एसएसएलसी प्री-प्रिपरेटरी परीक्षा 26 से
कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने गुरुवार को एसएसएलसी (10वीं) प्री-प्रिपरेटरी परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया। प्रश्न पत्रों के लिए छात्रों को 50 रुपए का भुगतान करना होगा। स्कूलों को इससे ज्यादा राशि नहीं वसूलने के सख्त निर्देश दिए गए है। प्रश्न पत्र मंडली स्तर पर तैयार किए जाते हैं और सॉफ्ट कॉपी जिला उप निदेशक को प्रदान की जाती है। प्रश्न पत्रों को मुद्रित कर सभी उच्च विद्यालयों में सुरक्षित रूप से वितरित करने की जिम्मेदारी उप निदेशक की होती है। परीक्षाएं स्कूल स्तर पर 26 फरवरी से दो मार्च तक आयोजित होंगी।
Published on:
23 Feb 2024 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
