20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण में रक्त संबंधियों के बीच ‘शादी’ ज्यादा

- 27 प्रतिशत मामलों के साथ राज्य दूसरे स्थान पर- चार पड़ोसी राज्यों में राष्ट्रीय औसत से अधिक मामले

2 min read
Google source verification
goa_marriage.jpg

Goa Hindu can have 2 marriage, know how and conditions

देश के अन्य हिस्सों की तुलना में दक्षिणी राज्यों में Mariiage Among Blood Reatives ज्यादा होते हैं। हाल ही में प्रकाशित राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 5 (एनएफएचएस -5) के आंकड़ों के अनुसार Karnataka में चार में से एक महिला की शादी एक रक्त संबंधी से होती है। 2019-2021 के बीच हुए सर्वेक्षण के आंकड़ों से पता चलता है कि खून के रिश्ते में शादी सबसे ज्यादा Tamilnadu में होती है जहां 28 प्रतिशत ऐसे मामले सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में ऐसी शादियों की संख्या 27 प्रतिशत है। कर्नाटक दूसरे स्थान पर है। रक्त संबंधों में शादी का राष्ट्रीय औसत 11 प्रतिशत है। लेकिन, दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में रक्त संबंधों में विवाह के मामले औसत से अधिक हैं।

प्रख्यात समाजशास्त्री आर इंदिरा के अनुसार इसके दो कारण होते हैं। जाति और विरासत। वे कहती हैं कि जाति आधारित समाज की बात को हम भले ही अतीत की बात मानें। लेकिन, यह एक बहुत ही प्रचलित सामाजिक व्यवस्था है जो आज भी जारी है। ढेर सारे परिवारों में दूसरी जातियों में संबंध आज भी ठीक नहीं माने जाते। संपत्ति का उत्तराधिकार भी ऐसे संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

ओडानाडी नामक एक सामाजिक सेवा संगठन के संस्थापक केवी स्टेनली परित्यक्त महिलाओं के पुनर्वास से संबंधित अपने अनुभव के हवाले से कहते हैं कि कर्नाटक के कई हिस्सों में अभी भी एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है जहां भूमि आम और अंतिम संपत्ति है, चाहे उसका आकार कुछ भी हो। विवाह के बारे में मानव मनोविज्ञान अभी भी संपत्ति और धन से जुड़ा हुआ है।

सबसे अधिक प्रभावित 15-19 आयु वर्ग की महिलाएं
सर्वेक्षण के अनुसार, इस तरह के संबंधों से सबसे अधिक प्रभावित 15-19 आयु वर्ग की महिलाएं हैं। जिसमें से 14.7 प्रतिशत की शादी एक रक्त संबंधी से होती है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में ऐसे मामले लगभग समान हैं। ऐसी महिलाओं में से 11 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों और 10.7 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती हैं। ऐसे विवाहों के मामले मध्यम वर्ग में सबसे अधिक 13 प्रतिशत, इसके बाद उच्च मध्यम वर्ग में 12 प्रतिशत, निम्न मध्यम वर्ग में 10.8 प्रतिशत, अमीर वर्ग में 9.6 प्रतिशत और अंत में सबसे गरीब वर्ग में 7.5 प्रतिशत पाई गई।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ज्यादा
विशेषज्ञों के अनुसार जैविक साक्ष्यों से पता चलता है कि रक्त संबंधों में हुई शादियों से पैदा होने वाले बच्चों में Genetic and Mental Health Related समस्याएं ज्यादा होती हैं। हालांकि, महिलाओं में बढ़ते शिक्षा के स्तर और बढ़ती जागरूकता के कारण ऐसे संबंधों में कमी आ रही है।