25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए उत्तीर्ण

इस वर्ष पीयू परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 6,37,805 छात्रों में से 4,68,439 छात्र पहली वार्षिक परीक्षा, 54,168 छात्र दूसरी वार्षिक परीक्षा जबकि 18,834 छात्र तीसरी वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 82,683 छात्र तीसरी परीक्षा में शामिल हुए थे। तीनों वार्षिक परीक्षाओं को मिलाकर कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.19 रही।

less than 1 minute read
Google source verification

- द्वितीय पीयू की तीसरी वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड Karnataka School Examinations and Assessment Board ने मंगलवार को द्वितीय पीयू (राज्य बोर्ड बारहवीं) की तीसरी वार्षिक परीक्षा के नतीजे Karnataka Puc Results जारी किए। 22.78 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षा का आयोजन 9 से 20 जून तक हुआ था।

इस वर्ष पीयू परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 6,37,805 छात्रों में से 4,68,439 छात्र पहली वार्षिक परीक्षा, 54,168 छात्र दूसरी वार्षिक परीक्षा जबकि 18,834 छात्र तीसरी वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 82,683 छात्र तीसरी परीक्षा में शामिल हुए थे। तीनों वार्षिक परीक्षाओं को मिलाकर कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.19 रही।

तीसरी परीक्षा देने का अवसर मिलने के कारण कुल 22,446 अतिरिक्त छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इन छात्रों को सीइटी (काउंसलिंग/राउंड) के बाद उपलब्ध सीटों में भाग लेने का बेहतर मौका मिलेगा।अपने परिणाम सुधारने के लिए परीक्षा देने वाले छात्रों का प्रदर्शन गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। इस वर्ष परीक्षा-3 में अंक सुधारने के लिए शामिल कुल 17,398 छात्रों में सेे 11,937 छात्रों ने अपने अंकों में सुधार किया। 2024 की परीक्षा-3 में यह संख्या 7,420 थी। रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित में अपने अंक सुधारने का प्रयास करने वाले छात्रों की संख्या गत वर्ष की तुलना में ज्यादा रही।

स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री मधु बंगरप्पा ने कहा कि इस बार, अधिकाधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हों, यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय उपनिदेशकों, प्रधानाचार्यों और जिला कलेक्टरों के नेतृत्व में सक्रिय प्रयास किए गए। कॉलेज स्तर पर परिणाम सुधारने के लिए सुधारात्मक कक्षाएं आयोजित की गईं, जिससे छात्रों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। जो छात्र दूसरी वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके थे, उन्हें परीक्षा-3 के लिए शुल्क में छूट दी गई।