-एसएसएलसी परीक्षा-2 के नतीजे घोषित
कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसइएबी) ने शुक्रवार को राज्य बोर्ड 10वीं यानी एसएसएलसी परीक्षा-2 के नतीजे घोषित कर दिए। परीक्षा में पहली बार शामिल (फ्रेशर्स) 2,78,355 अभ्यर्थियों में से 84,597 (30.39 प्रतिशत) अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। नतीजों में सुधार के लिए परीक्षा देने वाले 11,818 में से 6,635 यानी 56.14 प्रतिशत अभ्यर्थियों के नतीजे पहली परीक्षा की तुलना में बेहतर हुए हैं। निजी अभ्यर्थियों और रिपीटर अभ्यर्थियों सहित कुल परिणाम 27.67 प्रतिशत है।
पहली और दूसरी परीक्षा में पहली बार शामिल हुए कुल 7,96,623 अभ्यर्थियों में से 6,10,928 अभ्यर्थी (76.68 प्रतिशत) उत्तीर्ण हो चुके हैं। परीक्षा एक और दो का कुल परिणाम 71.43 प्रतिशत पहुंचा है।
परीक्षा-2 में 35.43 प्रतिशत लड़कियों के मुकाबले 27.11प्रतिशत लडक़ों ने सफलता हासिल की। ग्रामीण क्षेत्र का प्रदर्शन शहरी क्षेत्र से बेहतर रहा। ग्रामीण क्षेत्र के 30.91 प्रतिशत जबकि शहरी क्षेत्र के 29.65 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
सरकारी स्कूलों के 36.65 प्रतिशत, अनुदानित स्कूलों के 19.75 प्रतिशत और गैर अनुदानित स्कूलों के 32 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
केएसइएबी ने परीक्षा-2 के नतीजों के साथ परीक्षा तीन की घोषणा भी कर दी है। परीक्षाएं 5 से 12 जुलाई तक आयोजित होंगी। केएसइएबी परीक्षा-3 के लिए सुधारात्मक कक्षाएं भी आयोजित करेगा।
Published on:
14 Jun 2025 10:51 am