19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश कांग्रेस के बागी विधायकों ने बेंगलूरु में डाला डेरा!

6 मंत्री सहित 19 विधायकों के शहर में होने का दावा

less than 1 minute read
Google source verification
मध्यप्रदेश कांग्रेस के बागी विधायकों ने बेंगलूरु में डाला डेरा!

मध्यप्रदेश कांग्रेस के बागी विधायकों ने बेंगलूरु में डाला डेरा!

बेंगलूरु.
मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस में आए सियासी तूफान का एक केंद्र राज्य की राजधानी बन गया है। कथित तौर पर पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले 19 कांग्रेस विधायक बेंगलूरु में डेरा डाल दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक इन 19 विधायकों में से 6 मंत्री भी हैं। इनमें से 17 विधायक सोमवार को बेंगलूरु पहुंचे जबकि 2 दो विधायक पहले से ही यहां थे। जिन छह मंत्रियों के यहां होने की सूचना है उनमें तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी और इमरती देवी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ये सभी विधायक एक भाजपा नेता की देखरेख में है। पहले इन्हें शहर के तीन अलग-अलग रिसॉटर््स और होटलों में रखा गया था लेकिन रात में फिर एक ही रिसॉटर््स में ले जाने की योजना थी।
जिन विधायकों के बेंगलूरु में होने का दावा है उनमें मुन्ना लाल गोयल, गिरिराज दंडोतिया, ओपी भदौरिया, बृजेंद्र यादव, जसपाल जजजी, कमलेश जाटव, राजवर्धन सिंह, रघुराज कंसना, सुरेश धाकड़, हरदीप डंग और सिरोनिया जसवंत का नाम आ रहा है। हालांकि, प्रदेश भाजपा ने किसी भी तरह की भूमिका होने से इनकार किया है लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार बहुमत खोती है तो वे कोई मौका नहीं गंवाएंगे। सूत्रों का कहना है कि बेंगलूरु पुहंचने वाले सभी विधायक कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। विधायकों को व्हाइटफील्ड और मारतहल्ली इलाके में ठहराया गया है।