27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद प्रहलाद जोशी ने श्रुति बेल्लक्की की गिरफ्तारी पर जताया रोष

भाजपा नेता व सांसद प्रहलाद जोशी ने कहा है कि पृथक लिंगायत धर्म आंदोलन से संबंधित अपमानजनक बयान को फेसबुक पर अपलोड करने के आरोप में धारवाड़ के गरग गांव की निवासी श्रुति बेल्लक्की को गिरफ्तार करने की हरकत निंदनीय है।

2 min read
Google source verification
सांसद प्रहलाद जोशी ने श्रुति बेल्लक्की की गिरफ्तारी पर जताया रोष

सांसद प्रहलाद जोशी ने श्रुति बेल्लक्की की गिरफ्तारी पर जताया रोष

हुब्बल्ली. भाजपा नेता व सांसद प्रहलाद जोशी ने कहा है कि पृथक लिंगायत धर्म आंदोलन से संबंधित अपमानजनक बयान को फेसबुक पर अपलोड करने के आरोप में धारवाड़ के गरग गांव की निवासी श्रुति बेल्लक्की को गिरफ्तार करने की हरकत निंदनीय है।


यहां जारी बयान में जोशी ने कहा कि श्रुति बेल्लक्की भाजपा कार्यकर्ता हैं। धर्म के नाम पर फूट डालने वालों के खिलाफ बोलना गलत नहीं है। पुलिस ने बेल्लक्की को गिरफ्तार कर किसी अज्ञात जगह ले जाकर उससे पूछताछ की है जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा उप पुलिस निरीक्षक द्वारा श्रुति बेल्लक्की से किया गया बर्ताव गलत है।

श्रुति विधि की छात्रा हैं उन्हें गिरफ्तार करने से पहले सभी जानकारी देकर कब्जे में ले सकते थे, परंतु पुलिस ने राजनीतिक पार्टी के दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की है। श्रुति पर बेबुनियाद आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है। एक बेकसूर महिला को प्रताडि़त किया जा रहा है। सरकार गृह विभाग को दुरुपयोग कर रही है। शीघ्र ही श्रुति बेल्लक्की को सम्मान के साथ रिहा करना चाहिए।

अभिनेता डॉ. राजकुमार का व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायी
सिरसी-कारवार. प्रख्यात कन्नड़ अभिनेता स्वर्गीय डॉ. राजकुमार का व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायी है। ये विचार जिला पंचायत योजना अधिकारी वी.एम. हेगड़े ने व्यक्त किए। वे डॉ. राजकुमार की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम जिला प्रशासन, समाचार व सूचना विभाग की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय की सभागृह में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. राजकुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

जिला समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक एस. पुरुषोत्तम ने कहा कि कन्नड़ संस्कृति के राजदूत कहलाने वाले डॉ. राजकुमार का सरल जीवन सभी के लिए मिसाल है। डॉ. राजकुमार को पद्मभूषण, दादा साहेब फाल्के, कर्नाटक रत्न जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय प्रबंधन शाखा के स्टाफ, भूमि अभिलेखों के सहायक निदेशक राजू पुजार, समाचार व सूचना विभाग के नसीराबी शेख, गोविंद नायक, कमलाबाई नायक सहित कई शामिल थे।