25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपीएल-18 के ट्रॉफी का अनावरण

इसमें सभी 12 टीमों के प्रायोजक और कप्तान उपस्थित थे

2 min read
Google source verification
special

एमपीएल-18 के ट्रॉफी का अनावरण

बेंगलूरु. मेवाड़ जैन बीसा ओसवाल संघ की युवा शाखा मेवाड़ जैन बीसा ओसवाल युवा संगठन की ओर से 20 और 21 अक्टूबर को एचएमटी स्पोट्र्स क्लब ग्राउंड, जालहल्ली में क्रिकेट टूनार्मेंट ओस्तवाल एमपीएल (मेवाड़ प्रीमियर लीग)- 2018 का आयोजन किया जाएगा।

इसके अंतर्गत 16 अक्टूबर को ट्रॉफी और टीम जर्सी का अनावरण किया गया। इसमें सभी 12 टीमों के प्रायोजक और कप्तान उपस्थित थे। क्रिकेट कमेटी चेयरमैन सुरेश नावेदिया ने टूनार्मेंट के नियमों के बारे में जानकारी दी।

प्रोजेक्ट चेयरमैन अरिहंत कावडिय़ा और प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रशांत बाफना ने प्रायोजकों एवं खिलाडिय़ों का स्वागत किया। संचालन युवा मंत्री राकेश संचेती ने किया। युवा अध्यक्ष कमलेश भरसारिया ने आभार जताया।


डांडिया महोत्सव की धूम
बेंगलूरु. राजस्थानी व्यापारी संघ, कुडलु के तत्वावधान में मां चामुंडा की आरती के बाद गरबा-डांडिया नृत्य का दौर चला। चेनाराम बर्फा, भीकाराम माली, अरविंद सैणचा, शेषाराम गहलोत, रवि आगलेचा, मोहन लाल सीरवी, रामलाल देवासी, भंवर लाल बर्फा, खुमाराम माली आदि उपस्थित रहे।


महाउपकारी हैं अरिहंत तीर्थंकर
बेंगलूरु. शांतिनगर जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ की ओर से नवपद आयंबिल ओली के शाश्वतीअ_ाई के प्रथम दिन अरिहंत पद का वर्णन करते हुए आचार्य महेन्द्रसागर ने कहा कि अरिहंत पद की धारक आत्माओं ने ज्ञान गुण का आच्छादन कर ज्ञानवरणीय कर्म को खत्म किया और अनंत ज्ञान को प्रगट किया।

दर्शनावरणीय कर्म का क्षय किया व दर्शन को प्राप्त किया। संसार में भटकाने वाले नीच कर्म पर विजय और क्षायिक समकित गुण को प्रगट किया। तीर्थंकर अरिहंत वे हैं जो भक्तों को संसार सागर से पार करने के लिए धर्म तीर्थ की स्थापना करते हैं। अरिहंत तीर्थंकर हम सभी के लिए महाउपकारी हैं।


सुख के साथ जुड़ा है दुख
बेंगलूरु. बसवनगुड़ी में आयोजित प्रवचन में साध्वी प्रियशुभांजना ने कहा कि कमल के साथ कीचड़, गुलाब के साथ कांटे, धूप के साथ छाया है। वैसे ही सुख के पीछे दुख अवश्य है। संसार के जितने भी सुख हैं वे क्षणिक हैं और उसके साथ दुख छिपा है। जो सुख भौतिक वस्तु से मिलता है वह अधूरा सुख है। आत्मा की शांति और समाधि से जो सुख प्राप्त होता है, केवल वही सुख सुख है, आनंद है।