
ऑनलाइन दुपहिया वाहनों की बिक्री के विज्ञापन देखता, टेस्ट राइड के बहाने वाहन लेकर फरार हो जाता
बेंगलूरु. इलेक्ट्रानिक सिटी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 12 लाख रुपए की छह कीमती मोटर साइकिल जब्त की हैं। पुलिस के अनुसार सुंकदकट्टे के मुनेश्वर लेआउट निवासी मंजुनाथ हेगड़े (20) ऑनलाइन दुपहिया वाहनों की बिक्री के विज्ञापन देखता और वाहन मालिकों से संपर्क कर टेस्ट राइड के बहाने वाहन लेकर फरार हो जाता था।
इस सिलसिले में अपनी कीमती बाइक गंवाने वाले व्यक्ति ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांंच कर मंजुनाथ हेगड़े को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ कामाक्षीपाल्या, केंगेरी, जयनगर, बसवनगुड़ी और अन्य पुलिस थानों में आठ मामले दर्ज हैं।
---
तीन वाहन चोर गिरफ्तार
मागड़ी रोड पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 लाख रुपए कीमत की नौ बाइक और छह कंप्यूटर जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार नयंदडहल्ली के सूर्या कुमार (23), सिटी मार्केट के प्रशांत (22) और मैसूरु रोड के ओल्ड पेंशन मोहल्ला निवासी दशरथ (25) नकली चाबियों से मकान के सामने या पार्किंग स्थल पर खड़े वाहन चुराते थे।
इनके खिलाफ मागड़ी रोड, राजाजी नगर, चामराजपेट, बैडारहल्ली, शेषाद्रिपुरम, केंगेरी और अन्नपूर्णेश्वरी नगर पुलिस थाने में चोरी के दस मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने वाहनों को कई ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत में बेचा था।
----
फर्जी फेसबुक खाता बनाने वाली युवती गिरफ्तार
बेंगलूरु. पुलिस आयुक्त कार्यालय के केन्द्रीय अपराध जांच शाखा (सीसीबी) के साइबर अपराध पुलिस ने नकली फेसबुक अकाउंट खोल कर लोगों को परेशान करने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पादरायनरपुर के दसवां मेन रोड निवासी आयशा सिद्दीकी (23) ने विवाहित महिला की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल कर नकली फेसबुक आईडी बनाई थी।
इसके जरिए वह अश्लील भाषा का इस्तेमाल करती थी और महिला का फोन नंबर देेकर पुरुषों से संपर्क करने के लिए कहती थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है। जांच से पता चला है कि आयशा पीडि़त महिला से ईष्र्या करती है।
Published on:
19 Oct 2018 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
