
आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन
हुब्बल्ली-धारवाड़. कश्मीर के पुलवामा जिले में गत दिनों सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विशाल रैली निकाली व पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। शहर की अंजुमन शिक्षा संस्था परिसर से डेढ़ किलोमीटर लंबा तिरंगा लेकर निकाली गई यह विशाल रैली प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश का खुफिया विभाग आतंकी हमला रोकने में विफल हुआ है। केन्द्र सरकार को खुफिया विभाग को और ताकतवर बनाना चाहिए। आगामी दिनों में ऐसे हमले ना होने की दिशा में केन्द्र सरकार को सतर्कता बरतनी चाहिए।
आतंकी गतिविधियों को शह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ बदला देने का अब समय आ गया है। देश के जवानों पर आतंकी हमला किया गया जो निंदनीय है। हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। शहीद जवानों के परिजनों को न्याय दिलाना चाहिए।
पाकिस्तान का कार्य तथा आतंक को उखाड फेंकने के साथ देश में ही रहकर देशद्रोही गतिविधियों में जुटे गद्दारों का सबसे पहले खात्मा करना चाहिए। इस दिशा में सरकार की ओर से लिए जाने वाले निर्णय को हमारा संपूर्ण समर्थन है। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी दीपा चोळन को सौंपा गया।
करगिल शहीदों दी श्रद्धांजलि
बाद में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित करगिल शहीद स्मारक पर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर इस्माइल तमटगार, इकबाल जमादार, डॉ.इकबाल शेख, अली कराजी, इम्रान कल्लिमनी, नजीर मनियार, समीर पागे, अंजुमन शिक्षा संस्था के स्कूल शिक्षक तथा विद्यार्थी, समाज के नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने रैली में भाग लिया।
जानवरों की बलि रोकने में मिली सफलता
बेलगावी. जिले के खानापुर के महालक्ष्मी देवी के मेले का शुभारंभ २० फरवरी को हुआ जो २८ फरवरी तक चलेगा। इस मेले के दौरान चढ़ाई जाने वाली जानवरों की बलि को रोकने की दिशा में मेले के पहले दिन ही कर्नाटक सरकार, बेलगावी जिला प्रशासन, खानापुर तालुक प्रशासन की ओर से कड़े इंत•ााम किए गए थे परिणामस्वरूप जानवर नहीं कटे। प्रतीकात्मक रूप से बलि चढ़ाने के लिए लाए गए जानवरों से खून निकाल कर भोग चढ़ाकर बैलों को जीवनदान दिया गया। इसके चलते जिले के खानापुर के महालक्ष्मी मेले में जानवरों की बलि रोकने में सफलता मिली।
इतना ही नहीं हर मंगलवार व शुक्रवार को शराब व मांस के व्यापार पर रोक लगा दी गई। प्रतिदिन आने वाले श्रध्दालु हल्दी-कुमकुम, अगरबत्ती, कपूर, धूप-दीप से देवी की पूजा कर फल, नारियल का प्रसाद चढ़ा रहे हैं। कई सालों से चली आ रही जानवरों की बलि जैसी कुप्रथा को रोकने में मंदिर प्रशासन बोर्ड के अधिकारियों, मेला समिति, खानापुर व निकटवर्ती गांवों के श्रध्दालुओं, बेलगावी जिलाप्रशासन, पुलिस विभाग, कई राजनीतिक दलों तथा मीडिया की भूमिका विशेष ्ही।
विश्वप्राणी कल्याण बोर्ड तथा बसवधर्म ज्ञानपीठ के अध्यक्ष दयानंद स्वामी ने जानवरों की बलि रोकने में विशेष रूप से प्रयासरत सभी के प्रति आभार व्यक्त की। इस अवसर पर दयानंद स्वामी, महिला संचालक सुनंदादेवी व उनकी टीम की ओर से अहिंसा प्राणी दया संदेश यात्रा निकाली गई।
Published on:
24 Feb 2019 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
