
मैसूरु. विश्व प्रसिद्ध मैसूरु पैलेस की आधिकारिक वेबसाइट कुछ तकनीकी परिवर्तनों के लिए गुरुवार से एक सप्ताह के लिए निलंबित की गई है। महल बोर्ड के उप निदेशक टी. सुब्रमण्यम ने बताया कि अब तक आधिकारिक वेबसाइट www.mysorepalace.gov.in वर्चुअल प्राइवेट सर्वर पर थी। अब इसे केंद्र सरकार को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए वेबसाइट एक सप्ताह के टिकट के साथ एक सप्ताह के लिए ऑफलाइन कर दिया गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेबसाइट पुन: ऑनलाइन हो जाएगी।
करंट लगने से हुई बाघ की मौत
मैसूरु. नागरहोले टाइगर रिजर्व के अंतर्गत करापुरा गांव के समीप कबीनी नदी में बुधवार सुबह मृत मिले बाघ की मौत करंट लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई। वन विभाग के अनुसार बचाव दल ने शव को जब पानी से बाहर निकाला तो बाघ के पंजों के नाखून गायब थे। आसपास खोजने पर एक काले पॉलीथीन कवर में नाखून बरामद हुए थे। ऐसा लगता है कि जिन लोगों ने नाखून निकाले वे पकड़े जाने के डर से नाखूनों को फेंक कर भाग गए।
कृषि अभियान जागरूकता रथ रवाना
मंड्या. केआरपेट तहसील भवन परिसर में विधायक नारायण गौड़ा ने समग्र कृषि अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौड़ा ने बताया कि रथ तहसील के प्रत्येक गांवों में जाकर किसानों को खेती करने के तरीके, फसलों पर लगने वाले रोगों व खाद बीज की जानकारी, ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद उपयोग में लेने के लिए जागरुक करेगा। समारोह में तहसीलदार महेश, रघु कुमार, मंजुनाथ, रमेश सहित बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।
महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट
मंड्या. तालुक पंचायत भवन में गुरुवार को विधायक रवींद्र श्रीकंठय्या ने 8 महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की। विधायक ने कहा कि महिला घर का कामकाज को निपटाने के बाद बाकी समय सिलाई कार्य करें तो घर खर्च में हाथ बंटा सकेंगी। जिला पंचायत सदस्य सविता, तालुक पंचायत सदस्य दर्शन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Published on:
03 Aug 2018 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
