3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला सशक्तिकरण में नाबार्ड अग्रणी-शालिनी रजनीश

तरंग मेले में खरीदारों की उमड़ी भीड़मेले का समापन आज

2 min read
Google source verification
महिला सशक्तिकरण में नाबार्ड अग्रणी-शालिनी रजनीश

महिला सशक्तिकरण में नाबार्ड अग्रणी-शालिनी रजनीश

बेंगलूरु. नाबार्ड की ओर से आयोजित मेले में दूसरे दिन भी खरीदारों की भीड़ उमड़ी। नाबार्ड कर्नाटक क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से इन्फेन्ट्री रोड स्थित सफीना प्लाजा में तीन दिवसीय मेला तरंग का आयोजन किया जा रहा है। मेले का समापन रविवार को होगा। नाबार्ड, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) और लघु किसान कृषि व्यापार संघ (एसएफ़एसी) के समन्वय से आयोजित इस मेले का उद्घाटन शुक्रवार को अति. मुख्य सचिव व विकास आयुक्त,डॉ.शालिनी रजनीश ने किया। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक टी रमेश, नैबफिन्स के एमडी डॉ. दिवाकर हेगड़े, केनरा बैंक के महाप्रबंधक व एसएलबीसी संयोजक भास्कर चक्रवर्ती, ओएनडीसी व एसएफ़एसी के प्रतिनिधि तथा राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

विभिन्न उत्पादक संगठनों और एसएचजी की ओर से 42 स्टाल लगाई गई हैं जिनके माध्यम से कर्नाटक के ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों से एसएचजी महिलाओं, किसानों और कारीगरों के बनाए उत्पादों जैसे श्रीअन्न (मिलेट) उत्पाद, कसूती बुनाई, चन्नपट्टण के खिलौनों की बिक्री की जा रही है।
इस अवसर पर डॉ. शालिनी रजनीश ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत एफपीओ, ओएफपीओ और एसएचजी के सूक्ष्म उद्यमों को मंच प्रदान करने के लिए नाबार्ड के प्रयासों की सराहना की। डॉ. शालिनी रजनीश ने एसएचजी और महिला एफ़पीओ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए नाबार्ड द्वारा किए गए कार्यों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह मेला ‘प्रेरक समावेशन’ थीम के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का उत्कृष्ट उदाहरण है जिससे अनेक महिला उद्यमी और किसान लाभान्वित होंगे।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक . रमेश ने कहा कि नाबार्ड उत्पादक समूहों का भी संवर्धन कर रहा है जिसके तहत महिला किसानों और कारीगरों को भी किसान उत्पादक संगठनों (एफ़पीओ) और कृषितर उत्पादक संगठनों (ओएफपीओ) के रूप में संगठित करके एक सशक्त समूह के रूप में कृषि व्यापार के साथ-साथ सहायक और गैर कृषि गतिविधियों को लाभकारी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नाबार्ड ने अब तक राज्य में 381 एफ़पीओ तथा 05 ओएफपीओ का संवर्धन किया है।
नैबफिïन्स के एमडी डॉ. दिवाकर हेगड़े ने सभी हितधारकों को बधाई देते हुए मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। एसएलबीसी संयोजक एम भास्कर चक्रवर्ती ने तरंग 2024 को एक प्रभावी मंच बताते हुए नाबार्ड के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर नाबार्ड द्वारा तैयार पुस्तिका "इन हर स्ट्राइड" का भी विमोचन किया गया।