
-मासिक वेतन बढ़ाएगी सरकार
बेंगलूरु.
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए शुरू किए गए नम्मा क्लीनिक Namma Clinic चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से जूझ रहे हैं। इनकी कमी का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। इस कमी को पाटने के लिए सरकार जल्द ही नम्मा क्लीनिक में काम करने वाले एमबीबीएस चिकित्सकों का मासिक वेतन बढ़ाकर 75,000 रुपए करने के लिए एक नया आदेश जारी कर सकती है।
वर्तमान में, राज्य भर Karnataka में 646 नम्मा क्लीनिक काम कर रहे हैं। हालांकि, आकर्षक वेतन की कमी के कारण चिकित्सकों सहित लगभग 30 प्रतिशत कर्मचारियों के पद खाली हैं। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए, राज्य सरकार ने अब वेतन में 15,000 रुपए की वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, संशोधित वेतन क्लीनिकों में मौजूदा चिकित्सकों और नए भर्ती किए गए कर्मचारियों दोनों पर लागू होगा। वेतन वृद्धि के अलावा, सरकार एक महीने के भीतर खाली पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने की तैयारी कर रही है।
पहले नम्मा क्लिनिक के चिकित्सकों को 48,000 रुपए वेतन मिलता था, जिसे बाद में बढ़ाकर 60,000 रुपए कर दिया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि केंद्र ने अब इसे बढ़ाकर 75,000 रुपए करने की मंजूरी दे दी है।
Published on:
27 May 2025 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
