20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Namma Metro रेल नेटवर्क का विस्तार 2025 तक हो जाएगा 175 किलोमीटर

बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज ने कहा कि शहरी गतिशीलता में सबसे बड़ी चुनौती मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का एकीकरण है और लोगों को व्यक्तिगत परिवहन मोड से सार्वजनिक परिवहन में स्थानांतरित करने के लिए राजी करना है।

2 min read
Google source verification
Namma Metro रेल नेटवर्क का विस्तार 2025 तक हो जाएगा 175 किलोमीटर

Namma Metro रेल नेटवर्क का विस्तार 2025 तक हो जाएगा 175 किलोमीटर

बेंगलूरु. यातायात के बढ़ते दबाव के बीच मेट्रो रेल ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। मगर नम्मा मेट्रो के दूसरे के कुछ हिस्सों पर परिचालन शुरू होने के बावजूद अभी मेट्रो रेल का नेटवर्क सिर्फ 55 किलोमीटर का ही है। लेकिन, अगले ढाई साल में मेट्रो का नेटवर्क 120 किलोमीटर बढऩे का अनुमान है।

बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज ने बेंगलूरु प्रौद्योगिकी सम्मेलन में फ्यूचर मोबिलिटी पर एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बेंगलूरु शहर के पास अभी 55 नम्मा मेट्रो लाइन पर परिचालन होता है मगर जून 2025 तक मेट्रो का यह नेटवर्क 175 किमी तक फैला हुआ होगा। उन्होंने कहा कि दूसरे और तीसरे चरण में शहर के विभिन्न इलाके मेट्रो रेल नेटवर्क से जुड़ेंगे। फेज 2 और फेज 2ए और बी पर काम जोरों पर चल रहा है। फेज 2ए और बी के तहत निगम सेंट्रल सिल्क बोर्ड से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (केआईए) तक 55 किमी मेट्रो लाइन बिछा रहा है। 2041 तक बेंगलूरु में मेट्रो रेल नेटवर्क 314 किमी तक बढ़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि शहरी गतिशीलता में सबसे बड़ी चुनौती मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का एकीकरण है और लोगों को व्यक्तिगत परिवहन मोड से सार्वजनिक परिवहन में स्थानांतरित करने के लिए राजी करना है। उन्होंने कहा कि हम यात्रियों को अंतिम गंतव्य तक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए स्टार्ट-अप के साथ काम कर रहे हैं। निगम एक पारगमन उन्मुख विकास पर भी काम कर रहा है जहां यात्रियों स्टेशनों और कार्यस्थलों के नजदीक रहते हैं। निगम यात्रियों के लिए मोबिलिटी कार्ड पेश करके सभी एग्रीगेटर्स को एकीकृत करना चाहता है।

क्यूआर कोड और यूपीआई व्यवस्था को अच्छा रेस्पॉन्स

हाल ही में शुरू की गई क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग और यूपीआई-आधारित भुगतान प्रणाली को यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इससे टोकन खरीदने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं रह गई है। उन्होंने शहर में बाइक टैक्सी और कारपूलिंग के संचालन की वकालत की।