30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौशल विकास से संपन्न राष्ट्र का निर्माण संभव: अनंत हेगड़े

केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंतकुमार हेगडे ने यह बात कही

2 min read
Google source verification
anant hegde

कौशल विकास से संपन्न राष्ट्र का निर्माण संभव: अनंत हेगड़े

बेंगलूरु. देश के युवाओं के कौशल विकास से समृद्ध और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। कौशल विकास प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले विभिन्न राज्यों के युवाओं का उत्साह तथा उमंग देख कर मैं अभिभूत हो गया हुं। केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंतकुमार हेगडे ने यह बात कही।

बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सेंटर (बीआईईसी) में शनिवार को आयोजित इंडिया स्किल क्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की देश की आशाकिरण युवा शक्ति शक्तिशाली भारत का सपना साकार कर सकती है। गत तीन दिनों से चल रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 14 राज्यों के 300 युवाओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में प्रिंट मीडिया, लैंडस्केप, इंडस्ट्रियल कंट्रोल, एयरक्राफ्ट मेंटेनंस, लैंडस्केप गार्डनिंग जैसे क्षेत्रों मे युवाओं ने नवाचार तथा नए अविष्कारों का प्रदर्शन किया। बीआईईसी में शनिवार को आयोजित इंडिया स्किल क्षेत्रीय प्रतियोगिताा में कर्नाटक को 11, केरल को 6 , आंध्र प्रदेश को 4 प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त हुआ।

--------

कटारिया की अध्यक्षता में 21 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित
बेंगलूरु. शहर के कटारिया सदस्यों की बैठक यहां लुणिया भवन में संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया जैन कटारिया फैडरेशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र कटारिया थे।

बैठक में बेंगलूरु और मैसूरु के करीब 64 सदस्यों ने भाग लिया। कांतिलाल कटारिया व चम्पालाल कटारिया की पहल से आयोजित बैठक में भंवरलाल कटारिया की अध्यक्षता में 21 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई, जो कर्नाटक में कटारिया फाउण्डेशन के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा
तय करेगी। अगली बैठक 1 जुलाई को बेंगलूरु में होगी। भंवरलाल कटारिया, घेवरचंद कटारिया, मीठालाल कटारिया, तोलाचंद कटारिया, संचालाल कटारिया आदि सदस्य उपस्थित थे।

--------

महावीर जैन विद्यालय छात्र परिषद का गठन
मैसूरु.
महावीर जैन विद्यालय सिद्धार्थनगर में विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणवत्ता तैयार करने के लिए छात्र परिषद का गठन किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंगलूरु की विनुता थीं जबकि अध्यक्षता हीराचंद सी. जैन ने की। पिं्रसीपल बी मोहन, प्रधानाध्यापक पल्लवी व विभागाध्यक्ष वेदावती, रेश्मा वीबी व अर्चना भी उपस्थित थीं।

Story Loader