15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभ्युदय के कार्यक्रम में गूंजे राष्ट्रीय एकता के तराने

देश की सभी भाषाओं के साहित्यकार हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
abhyuday_1.jpg

बेंगलूरु. भारतीयों भाषाओं में प्रसिद्ध कवियों के देशप्रेम के गीतों का अनोखा आयोजन अभ्युदय अन्तर्राष्ट्रीय संस्था की ओर से किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम में देश-विदेश से जुड़े प्रतिभागियों ने देशभक्ति के रस से सराबोर गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली से भीमप्रकाश शर्मा ने की। जिनका स्वागत संस्था के सहअध्यक्ष डॉ.अमरनाथ अमर ने किया ।
संस्थापक अध्यक्ष डॉ. इन्दु झुनझुनवाला ने आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी।

बनारस की सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ मंजरी पाण्डेय ने संस्कृत के श्लोकों का गायन किया। हरियाणा से प्राचार्य रामबीर सिंह राम ने गीत प्रस्तुत किया। डॉ उषा श्रीवास्तव, राजस्थान की कवयित्री आशा पाण्डेय ओझा, केरल की साहित्यकार डॉ वत्सला किरण, तमिल कवयित्री डॉ लावण्या और कन्नड़ की कवयित्री कमलाक्षी ने गीतों से सभी को देशप्रेम के रंग में दिया।

बनारस के अष्टभुजा मिश्र ने नौटंकी प्रस्तुत की। लता नौवाल, मराठी कवयित्री चेतना विधे, चन्दा प्रह्लादका, सुमाना बासु, मंजु शंखधर, अविनाश भटकर, आशुतोष असर ने रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में देश के अन्य हिस्सों से भी साहित्यकारों ने शिरकत की और समूचे देश के रंग से महफिल सज गई।