28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुसवाणी माता धाम में नवरात्रि महोत्सव शुरू

विधि विधान से हुई घट स्थापना

less than 1 minute read
Google source verification
सुसवाणी माता धाम में नवरात्रि महोत्सव शुरू

सुसवाणी माता धाम में नवरात्रि महोत्सव शुरू

बेंगलूरु. अत्तिबेले स्थित सुसवाणी माता धाम में सुराणा संघ एवं भंवरीबाई घेवरचंद सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्र महोत्सव श्रद्धा व आस्था के साथ शुरू हुआ। प्रथम दिन धाम में तीर्थ निर्माता भंवरीबाई, डॉ.अर्चना-दिलीप,मोनिका-आनंद सुराणा एवं सुराणा संघ के अध्यक्ष महीपाल सुराणा ने घट स्थापना की।आचार्य वीरेंद्र कुमार व सुधीर कुमार के मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ धाम में प्रतिष्ठित पांचों देवियों, कुलदेवी सुसवाणी माता, अंबे माता, पद्मावती माता, सच्चियाय माता व लक्ष्मी माता की रजत प्रतिमाओं पर विविध अभिषेक हुए। उसके बाद माता वंदित हवन का अनुष्ठान हुआ, जिसमें सुराणा परिवार के साथ गोसेवक महेंद्र मुणोत ने भी सहभागिता निभाई। महामंत्री भीमराज सुराणा ने बताया की रविवार को नारायण हृदयालय से माताजी धाम तक यात्रा की जाएगी। वहीं शाम 5 बजे से भक्ति संध्या होगी। इसमें मुंबई के मशहूर गायक निकेश बरलोटा भक्ति गीत भजन प्रस्तुत करेंगे।

दीक्षार्थी श्रेया का स्वागत
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन श्रावक संघ गणेश बाग में विराजिता साध्वी रूचिकाश्री के सान्निध्य में गुरुदेव पुष्कर मुनि की 112 वीं जयंती पर 5 दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। आज सजोड़े जाप संपन्न हुआ। आज साध्वी दिव्य ज्योति की निश्रा में दीक्षार्थी श्रेया जैन का संघ की ओर से स्वागत किया गया।