
एनडीआरएफ ने 6 चरवाहों के साथ 120 भेड़ें बचाई
रायचूर. राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने जिले की देवदुर्गा तहसील के चेंचोडी गांव में दो दिन से बाढ़ के पानी से घिरे 6 चरवाहें तथा 120 भेड़ें बचाई। पुलिस के अनुसार 6 चरवाहे मंगलवार को यहां एक द्वीप पर भेड़ें चराने गए थे। इसी दौरान कृष्णा नदी का जलस्तर बढऩे के कारण वे चारों तरफ पानी से घिर गए।
जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय आपदा राहत बल की इकाई से संपर्क कर चरवाहों के बचाव का संदेश भेजा गया। एनडीआरएफ के जवानों ने गुरुवार को चरवाहे तथा भेडिय़ों को सुरक्षित बाहर निकाला। कृष्णा भाग्य जलनिगम के प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पड़ोसी महाराष्ट्र में कृष्णा जलबहाव क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण यहां के बांधो से बड़े पैमाने पर पानी छोड़े जाने से जिले के अलमत्ती तथा नारायणपुरा बांधों का जलस्तर बढऩे से अलमत्ती बांध से 1 लाख 15 हजार 803 तथा नारायणपुर बांध से 1 लाख 6 हजार 861 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। चरवाहे तथा भेड़ों को बचाने के लिए थोड़े समय के लिए नारायणपुर बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा कम कर दी गई।
मलै महादेश्वर मंदिर के दान पात्र में एक करोड़ रुपए निकले
चामराजनगर. कोल्लेगाल तहसील के मलै महादेश्वर मंदिर के दान-पात्र में 1 करोड़ 13 लाख 98,135 रुपए राशि का संग्रहण हुआ है। अपर जिलाधिकारी गायत्री देवस्थानम विभाग के उपनिदेशक बसवराजू तथा लेखाधिकारी महादेवस्वामी की निगरानी में गुरुवार को दान-पात्र खोला गया। गायत्री के मुताबिक नकदी के अलावा दान-पात्र में श्रद्धालुओं ने 310 ग्राम सोना तथा 600 ग्राम चांदी के आभूषण चढ़ाए। श्रावण मास में यहां श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई गई थीं।
---
हिंदी परीक्षाओं का आयोजन 8-9 को
बेंगलूरु. कर्नाटक महिला हिंदी सेवा समिति चामराजपेट की हिंदी उच्च परीक्षा 8 सितंबर को होगी। हिंदी प्रारंभिक, उच्च व कन्नड़ परीक्षाओं का आयोजन 9 सितंबर को सभी जिलों में होगा। समिति की सचिव बीएस शांता बाई ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि प्रवेश पत्र विद्यालयों को भेजे जा चुके हैं।
Published on:
31 Aug 2018 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
